1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाजजर्मनी

रिपोर्ट: जर्मनी में घरेलू हिंसा में बढ़ोतरी

२७ दिसम्बर २०२१

घरेलू हिंसा के शिकार लोगों को सहायता देने वाली एक जर्मन संस्था वाइसर रिंग के मुताबिक कोविड-19 की वैश्विक महामारी के दौरान कई अन्य समस्याएं पैदा हुईं, तो वहीं जर्मनी में घरेलू हिंसा की घटनाओं में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई.

https://p.dw.com/p/44qy3
तस्वीर: imago images/Bernd Günther

जर्मनी में विशेष रूप से घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं को कानूनी सहायता देने वाली संस्था वाइसर रिंग की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि इस विकसित देश ने घरेलू हिंसा में भी वृद्धि देखी है.

संस्था के प्रमुख योर्ग सिएर्का ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए को बताया, "विभिन्न कारणों से वैश्विक महामारी के दौरान प्रतिबंध से ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. इन प्रवृत्तियों को अन्य देशों में भी दर्ज किया जा रहा है."

संस्था के प्रमुख का कहना है, "साल 2020 में हमने घरेलू हिंसा में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और 2018 के बाद से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी. हम शायद इस साल फिर से 2020 के स्तर पर पहुंच जाएं."

बढ़ रहीं हैं शिकायतें

संस्था वाइसर रिंग के वॉलंटियरों ने साल 2020 के दौरान 17,000 से अधिक शिकायतों को संभाला, जिनमें से 20 प्रतिशत में घरेलू हिंसा की शिकायत करने वाली महिलाएं शामिल थीं. संस्था के मुताबिक "26 प्रतिशत यौन अपराध की शिकायतें मिली हैं." सिएर्का ने कहा कि घरेलू हिंसा में वृद्धि का एक प्रमुख कारण कोविड-19 की वैश्विक महामारी और नतीजतन उससे जुड़े प्रतिबंध हैं.

उन्होंने बताया कि 2020 और 2021 के लॉकडाउन के कुछ हफ्ते बाद घरेलू हिंसा की पीड़ित महिलाओं ने मदद के लिए कॉल की थी. उन्होंने कहा कि इस दौरान उनकी संस्था प्रभावित लोगों को ऑनलाइन मदद मुहैया कराती रही. वाइसर रिंग के अनुसार उसे पिछले दो वर्षों की तुलना में 2020 में 20 प्रतिशत अधिक फोन कॉल प्राप्त हुए, जिनमें पीड़ित घरेलू हिंसा के शिकार हुए.

ऑनलाइन परामर्श

इस साल संस्था ने जर्मनी में 3,350 लोगों को ऑनलाइन परामर्श मुहैया कराया. पिछले दो वर्षों में घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की संख्या दोगुनी हो गई है. संस्था का अनुमान है कि इस साल शिकायतों में 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. संस्था ने कहा कि घरेलू हिंसा की शिकायत करने वालों में अस्सी प्रतिशत महिलाएं थीं. पिछले वर्ष की तुलना में इस साल वाइसर रिंग से संपर्क करने वाली महिलाओं की संख्या में पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो घरेलू हिंसा की शिकार हुई हैं.

सिएर्का का कहना है कि वैश्विक महामारी ने समस्याएं पैदा की हैं और लॉकडाउन और अन्य प्रतिबंधों ने एक ही घर में रहने वाले लोगों को प्रभावित किया है. एजेंसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की सटीकता का अंदाजा पुलिस विभाग द्वारा जारी आंकड़ों से भी लगाया जाता है, जो पिछले साल की तुलना में इस साल आपराधिक घटनाओं में 15 फीसदी की बढ़ोतरी है.

एए/वीके (डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी