हटी कंटेनरों की दीवार
अमेरिका के ऐरिजोना में बनाई गई कंटेनरों की दीवार हटा ली गई है. चार महीने तक यह दीवार खड़ी रही थी ताकि प्रवासियों को मेक्सिको से अमेरिका में घुसने से रोका जा सके.
हट गई कंटेनर-वॉल
अमेरिका और मेक्सिको की सीमा पर बीते साल अगस्त में बनाई गई कंटेनरों की दीवार को आखिरकार हटा लिया गया है.
प्रवासियों को रोकने के लिए
ऐरिजोना के युमा में यह दीवार तब बनाई गई थी जब वहां के तत्कालीन गवर्नर डग ड्यूसी ने मेक्सिको से आने वाले प्रवासियों को रोकने के नाम पर यह दीवार बना दी थी. उन्होंने 600 किलोमीटर लंबी सीमा पर उन खुली जगहों को बंद करने का आदेश दिया था, जहां से प्रवासी आ सकते थे.
पर्यावरणीय नुकसान
पर्यावरणविदों ने भी इस दीवार का विरोध किया था. उनका कहना था कि 22 फुट ऊंची कंटीली तार लगी इस दीवार से स्थानीय वन्यजीवों को नुकसान हो रहा था.
3,000 कंटेनर
3,000 कंटेनर रखकर यह दीवार बनाई जानी थी जिस पर 9.5 करोड़ डॉलर का खर्च आना था. इसमें से एक तिहाई काम पूरा हो गया था.
संघीय सरकार ही खिलाफ
अमेरिका की संघीय सरकार इस दीवार के खिलाफ थी और इसे अवैध बताते हुए इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया था.
समझौता
अब दो पक्षों के बीच हुए समझौते के तहत यह दीवार हटा दी गई है. बाइडेन सरकार का कहना था कि यह दीवार गैरकानूनी है.