1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
कानून और न्यायन्यूजीलैंड

19 साल जेल की सजा काटने वाले निर्दोष को मिलेगा मुआवजा

१८ अगस्त २०२३

न्यूजीलैंड के ऐलेन हॉल को 1986 में हत्या का दोषी मानकर आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. यह फैसला 2022 में खारिज कर दिया गया.

https://p.dw.com/p/4VK6P
कराची जेल का दृश्य
ऐलेन हॉल की मां ने उनकी रिहाई की लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन इस लम्हे को देखने कि लिए वो इस दुनिया में नहीं हैंतस्वीर: Rafat Saeed/DW

न्यूजीलैंड सरकार ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि कोर्ट के फैसले के चलते 19 साल गंवाने वाले हॉल को करीब 3 लाख डॉलर का मुआवजा दिया जाएगा. 1986 में हॉल के मामले की सुनवाई हुई जिसमें उन्हें आर्थर ईस्टन की हत्या और उनके बेटे ब्रेंडन ईस्टन को जानबूझ कर घायल करने के लिए आजीवन जेल की सजा दी गई. इस आदेश को 2022 में पलट दिया गया जिससे रिहाईसंभव हुई. लेकिन अब गुजरे सालों का मुआवजा देने का फैसला पूरा कर लिया गया है. न्यूजीलैंड में कार्यवाहक न्याय मंत्री डेबोराह रसेल ने यह पुष्टि की है.

कैसे हुई सजा

ऐसा कोई फॉरेंसिक सुबूत नहीं मिला था जो हॉल को इस हत्या से जोड़ता हो. यहां तक कि हत्यारे के रूप-रंग का ब्यौरा जैसे कद और पहचान भी हॉल से मिलता-जुलता नहीं था. इसके बावजूद उन्हें इतनी लंबी सजा दे दी गई. इस सजा का एक हिस्सा जेल में बिताने के बाद उन्हें 1994 में पैरोल पर छोड़ा गया. साल 2012 में मिस्टर हॉल को दोबारा जेल में डाला गया क्योंकि पैरोल की शर्तों का उल्लंघन हुआ था.

सिंगापुर की जेल
न्यूजीलैंड सरकार ने माना है कि सलाखों के पीछे खो गई जिंदगी की भरपाई नहीं हो सकतीतस्वीर: Pond5/IMAGO

अंत में, उन्हें पिछले साल आजाद किया गया. न्याय मंत्री रसेल ने कहा, "सरकार स्वीकार करती है कि हॉल निर्दोष हैं और उन्हें दी गई गलत सजा पर बिना शर्त माफी मांगती है. मैं मानती हूं कि कोई माफी या मुआवजा किसी अन्याय की भरपाई नहीं कर सकता जो मिस्टर हॉल को झेलना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि यह कदम उन्हें अपनी जिंदगी को दोबारा खड़ा करने में मदद करेगा और उनकी निजी आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद करेगा."

हॉल परिवार का बयान

हॉल के परिवार ने अपने बयान में सरकारी कदम की अहमियत को माना है. बयान में हॉल की मां शर्ली के सारे प्रयासों को भी याद किया गया है जो उन्होंने अपने बेटे को आजाद करवाने के लिए किए. परिवार ने कहा, "ऐलेन की मां शर्ली, उनकी सबसे बड़ी सहयोगी हैं जिन्होंने दशकों तक इन शब्दों को सुनने का इंतजार किया है. आज जब यह शब्द बोले गए हैं तो वह इसे सुनने के लिए खुद मौजूद नहीं है जो इस पल को खट्टा सा बनाता है."

हॉल के परिवार ने कहा कि उनके लिए यह राहत की बात है कि हत्या के मामले से उनका नाम हटाने की लड़ाई पूरी हो चुकी है. बयान में कहा गया है, ऐलेन 24 बरस का था जब उसे गिरफ्तार किया गया. अब वह 61 साल का है. अब वह उन चीजों पर ध्यान दे सकता है जो उससे छीन ली गई, एक आजाद इंसान के तौर पर अपनी जिंदगी बनाना.

हॉल के परिवार ने मरने वाले आर्थर ईस्टन के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की और उम्मीद जताई कि हत्यारा पकड़ा जाएगा.

एसबी (डीपीए, एएफपी)

कराची जेल के कलाकार