मणिपुर में जारी जातीय हिंसा ने कुकी-जो समुदाय के अलग राज्य की मांग को और भड़का दिया है. DW के आदिल भट कुकी कार्यकर्ताओं से मिले. उनका कहना है कि मणिपुर में बहुसंख्यक मैतेई और अल्पसंख्यक कुकी समुदाय के बीच तनाव को हल करने के लिए राज्य का विभाजन जरूरी है.