जंगल की आग में जलकर खाक हुआ ऐतिहासिक शहर
१० अगस्त २०२३हरिकेन डोरा ने हवाई में लगी जंगल की आग को और तेजी से भड़काने का काम किया. जिसका हवाई के माउई द्वीप के लहानिया कस्बे पर विनाशकारी प्रभाव हुआ है. अमेरिका के हवाई राज्य की माउई काउंटी में जंगल की आग से कम से कम 36 लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों को मौतों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका है. फिलहाल पर्यटकों को इलाके से दूर रहने के लिए कहा गया है.
आग से बचने के लिए समुद्र में कूदे लोग
यहां जंगल की आग हरिकेन डोरा की तेज हवाओं के चलते दक्षिण में काफी दूर तक फैल गई. माउई द्वीप के लोग इस हादसे के लिए तैयार नहीं थे. इस आग से सड़कों पर खड़ी कारें जल गईं और कई ऐतिहासिक इमारतें मलबे में बदल गईं. रात भर आग इलाके को तबाह करती रही. कई बड़े और बच्चे खुद को बचाने के लिए समुद्र में कूद गए.
मौसम की भयानक मार झेल रहा है यूरोप
कोस्ट गार्ड्स ने बताया कि उन्होंने 14 लोगों को पानी में डूबने से बचाया. इनमें दो बच्चे भी शामिल थे, जो आग की लपटों और धुएं से बचने के लिए समुद्र में कूद गए थे.
तात्कालिक वजह अभी साफ नहीं
लहानिया कस्बा 1700 से ही अस्तित्व में है और पर्यटकों का पसंदीदा केंद्र रहा है. बुधवार को पूरे दिन दमकल कर्मी शहर में जगह जगह आग बुझाने में जुटे रहे.
माउई काउंटी के मेयर रिचर्ड बिसेन जूनियर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनके पास द्वीप पर हुई छह मौतों के बारे में पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने आग की तात्कालिक वजह की खोज शुरू नहीं की है. लेकिन अधिकारों ने यह इशारा जरूर किया है कि आग शुष्क मौसम, कम नमी और तेज हवाओं के चलते फैली.
लगातार बढ़ती आग की घटनाएं
लगातार होती चरम मौसमी घटनाओं के क्रम में यह जंगल के आग की ताजा घटना है. जानकारों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन के चलते ऐसी घटनाओं में और बढ़ोतरी हो सकती है.
यूरोप: जंगलों की आग के नुकसान से कैसे उबरेगा पर्यटन उद्योग
हालांकि माउई में हवाओं के कमजोर पड़ने के साथ ही कुछ विमान की उड़ानें शुरू हो गई हैं. हवाई जहाज से कस्बे का हाल देखा जा सकता है. ऐसे ही एक वीडियों में इलाके की एक मुख्य सड़क पर जले हुए दर्जनों घर और दुकानें देखी जा सकती हैं.
एडी/एनआर (एपी)