मेयर से बड़ी चेयर तक
अपने कार्यकाल में मेयर का पद संभाल चुकीं तमाम हस्तियां आज राष्ट्र प्रमुखों के पद तक पहुंच गई हैं. देखिए, कौन है जो पहले मेयर बना फिर राष्ट्राध्यक्ष...
कोनराड आडेनावर
पश्चिम जर्मनी के संस्थापक चांसलर कोनराज आडेनावर द्वितीय विश्वयुद्ध से पहले कोलोन के मेयर थे.
रोड्रिगो डुटेर्टे
फिलीपींस के मौजूदा राष्ट्रपति रोड्रिगो डुटेर्टे भी दवाओ शहर मेयर रह चुके हैं.
रेजब तैयप एर्दोवान, तुर्की
कभी इस्तांबुल के मेयर रहे रेजब तैयप एर्दोवान आज तुर्की का राष्ट्रपति पद संभाल रहे हैं.
महमूद अहमदीनेजाद, ईरान
तेहरान के मेयर रहे महमूद अहमदीजेनाद ईरान के राष्ट्रपति रह चु्के हैं
फ्रांसोआ ओलांद, फ्रांस
टयूल के मेयर रह चुके फ्रांसोआ ओलांद आज फ्रांस के राष्ट्रपति हैं.
विली ब्रांट, जर्मनी
1969 से 1974 तक पश्चिमी जर्मनी के चांसलर रहे विली ब्रांट भी बर्लिन के मेयर थे.
अमाडो गोन
आइवरी कोस्ट के नए प्रधानमंत्री अमाडो गोन कूलीबेली भी दक्षिणी शहर कॉरहोगो के मेयर हुआ करते थे.
मातेयो रेन्सी, इटली
पिछले साल दिसंबर तक इटली के प्रधानमंत्री पद पर काबिज मातेयो रेन्सी फ्लोरेंस के मेयर रह चुके हैं.
होजे सेरा, ब्राजील
ब्राजील के विदेश मंत्री होजे सेरा राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ चुके हैं. वह साओ पाउलो के मेयर थे.
एहुद ओलमर्ट
इस्राएल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद ओलमर्ट भी 1993 से 2003 तक येरूशलेम के मेयर थे.