87 साल की दादी ने शुरू की पढ़ाई
मिस्र में एक छोटे से शहर की रहने वालीं दादी मां जुबैदा ने अब स्कूल जाना शुरू कर दिया है. वह थोड़ी सी देर से स्कूल पहुंचीं, सिर्फ 87 साल की उम्र में.
पढ़ाई में मगन दादी
मिस्र के मेनोफिया शहर में यह प्राइमरी स्कूल की एक क्लास है, जिसमें बाकी छात्रों के साथ जुबैदा अब्द एलाल पढ़ाई में पूरी मगन हैं.
87 साल की छात्रा
इस नई छात्रा की आयु बाकियों से थोड़ी ज्यादा है. वह सिर्फ 87 साल की हैं. पढ़ाई उन्होंने थोड़ी देर से शुरू की.
पढ़ने नहीं दिया गया
जुबैदा पढ़ना तो बचपन से ही चाहती थीं लेकिन मौका नहीं मिला क्योंकि उनके रूढ़िवादी पिता को बेटी का पढ़ना पसंद नहीं था.
स्कूल ही जाना था
जुबैदा को अब मौका मिला है. वह कहती हैं, “जब मुझे मौका मिला तो मैं स्कूल में भर्ती हो गई. शिक्षक मुझे घर पर ही पढ़ाना चाहते थे पर मैंने कहा कि मैं स्कूल का अनुभव लेना चाहती हूं.”
13 पोते-पोतियां
आठ बच्चों की मां और 13 बच्चों की दादी जुबैदा अब्द एलाल ने अपनी सारी बेटियों को खूब पढ़ाया. वह उनके स्कूल के सामने ही ठेला लगाती थीं ताकि उन पर नजर रख सें.
मंजिल से आगे
जुबैदा ना सिर्फ पढ़ाई जारी रखना चाहती हैं औस सर्टिफिकेट पाना चाहती हैं बल्कि वह अपने जैसे और लोगों को भी पढ़ाई के लिए प्रेरित करना चाहती हैं.
सब पढ़ें
उन्हें पढ़ाई का मौका समाज कल्याण मंत्रालय के अभियान के तहत मिला है. उनके शिक्षक भी उनसे खुश हैं. शिक्षिका सूजी सोभी सनद कहती हैं कि जुबैदा प्रतिबद्ध हैं और पढ़ाई से उन्हें प्यार है.