जलवायु परिवर्तन के चलते इतनी चीजें बदल रही हैं कि लोगों को अपनी आदतें भी बदलनी पड़ रही हैं. जैसे कि वियतनाम में मीकॉन्ग नदी के पास लोग पारंपरिक रूप से धान की खेती किया करते थे, लेकिन अब ये झींगे पालने को मजबूर हैं. ये इलाका डूब रहा है. इसलिए यहां के किसानों के पास दो ही विकल्प हैं. या तो यहां से कहीं और चले जाएं. या फिर धान का विकल्प खोजें.