जलवायु परिवर्तनः 30 घर निगल गया समुद्र
जलवायु परिवर्तन क्या करने वाला है, इसका नमूना मेक्सिको के दक्षिणी तट पर नजर आने लगा है. 30 घरों को समुद्र निगल चुका है.
30 घर समा गए समुद्र में
मेक्सिको की खाड़ी के तट पर बसे इस गांव में 30 घर समुद्र ने लील लिए हैं. बाकी लोग भी अब गांव से जा रहे हैं क्योंकि पानी घर की देहरी पारी कर रहा है.
छोड़ना पड़ा घर
अल बास्क में 30 घर पानी में समा चुके हैं. लोग धीरे-धीरे पानी को अपने घर की तरफ बढ़ता देख रहे थे और जब तक रह सकते, रहे. लेकिन एक दिन उनके पास घर छोड़ने के अलावा कोई चारा नहीं रहा.
50 परिवार बेघर
पर्यावरण के लिए काम करने वाले संगठन ग्रीनपीस मेक्सिको के मुताबिक इस गांव के 50 परिवार बेघर हो चुके हैं और 20 अन्य अपना घर खोने के कगार पर हैं.
घर तक आई ग्लोबल वॉर्मिंग
अपने पड़ोसियों को बेघर देखने के बाद ग्वादालूप चोबोस कहती हैं, “यह सब देखकर मन बहुत खराब होता है. ग्लोबल वॉर्मिंग या जो भी इसका नाम है, हमारे यहां पहुंच चुका है.”
जीवन बर्बाद
मेक्सिको का दक्षिण तट देश का पिछड़ा हिस्सा है. अल बास्क एक गरीब गांव है जिसके लोगों के लिए घर खोना, जीवन बर्बाद होने जैसा है.
गरीबों पर मार
ग्रीनपीस मेक्सिको ने कहा कि अल बास्क की हालत इस बात की स्पष्ट मिसाल है कि जलवायु परिवर्तन सबसे कमजोर तबकों को कैसे प्रभावित कर सकता है.