दुनिया के सबसे महंगे और सस्ते शहर
दुनियाभर में महंगाई लगातार बढ़ रही है और पिछले एक साल में 172 देशों के बड़े शहरों में 8.1 प्रतिशत की दर से कीमतें बढ़ी हैं. ऐसे में दुनिया का सबसे महंगा और सबसे सस्ता शहर कौन सा है, देखिए...
सबसे महंगे शहर
इकनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट ने विस्तृत अध्ययन के बाद सबसे महंगे और सबसे सस्ते शहरों की सूची जारी की है. न्यूयॉर्क और सिंगापुर को संयुक्त रूप से दुनिया के सबसे महंगे शहर बताया गया है. पिछले साल तेल अवीव इस स्थान पर था, जो अब तीसरे नंबर पर चला गया है.
टॉप 5 में और कौन
चीन का हांग कांग और अमेरिका का लॉस एंजेलेस दुनिया में चौथे सबसे महंगे शहर माने गए हैं. स्विट्जरलैंड के दो शहर इस सूची में हैं. ज्यूरिख छठे और जेनेवा सातवें नंबर पर है.
लंबी छलांग
अमेरिका का सैन फ्रांसिस्को पिछले साल 24वें नंबर पर था जो अब आठवें नंबर पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया का सिडनी भी 10वें नंबर पर आ गया है. पहले यह टॉप 10 में नहीं था.
सबसे सस्ते शहर
सीरिया का दमिश्क और लीबिया का त्रिपोली दुनिया के सबसे सस्ते शहर बताए गए हैं.
भारत के तीन शहर
भारत के तीन शहर सबसे सस्ते शहरों में शामिल हुए हैं. कोलंबो और अल्जायर्स के साथ बेंगलुरु दसवें नंबर पर है. चेन्नई नौवें और अहमदाबाद आठवें नंबर पर है. पाकिस्तान का कराची दुनिया का छठा सबसे सस्ता शहर है.