ये हैं दुनिया की 10 सबसे इनोवेटिव इकॉनमी
इनोवेशन यानी कुछ नया रचने के लिए माहौल देने के मामले में भारत का दुनिया में 46वां स्थान है, जो पिछले साल से दो स्थान ऊपर है. लेकिन टॉप 10 देशों में कौन हैं...
नंबर 10, जर्मनी
वर्ल्ड इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑर्गनाइजेशन हर साल यह इंडेक्स जारी करती है, जिसमें बताया जाता है कि विभिन्न देशों में इनोवेशन यानी कुछ नया रचने के लिए माहौल कैसा है. इस साल इस मामले में दसवें नंबर पर जर्मनी है.
नंबर 9, डेनमार्क
इस इंडेक्स के लिए 2021 में 132 देशों की सूची बनाई गई है, जिनमें डेनमार्क नौवें नंबर पर है.
नंबर 8, सिंगापुर
यह सूची बनाने के लिए 81 कारकों का अध्ययन किया जाता है. इस साल इसमें कोविड महामारी से जुड़ी खोजों को भी शामिल किया गया. आठवें नंबर पर है सिंगापुर.
नंबर 7, फिनलैंड
रैंकिंग देते वक्त देखा जाता है कि सरकार में फैसला लेने वाले लोगों की समझ कैसी है. सातवें नंबर पर रहा है फिनलैंड.
नंबर 6, नीदरलैंड्स
रिपोर्ट कहती है कि महामारी के बावजूद कुछ देशों ने इनोवेशन में अपना निवेश बढ़ाया है, जिसने उनकी रैंकिंग बेहतर की. नीदरलैंड्स छठे नंबर पर है.
नंबर 5, दक्षिण कोरिया
इस मामले में दक्षिण और मध्य एशिया में भारत सबसे ऊपर है. एशिया में सबसे ऊपर है दक्षिण कोरिया, पांचवें नंबर पर.
नंबर 4, ब्रिटेन
यूरोप के 39 देशों में सबसे ऊपर ब्रिटेन है, जिसकी ग्लोबल रैंकिंग 4 है, जो पिछले साल जैसी ही है.
नंबर 3, अमेरिका
अमेरिका इस सूची में पिछले तीन साल से तीसरे नंबर पर बना हुआ है.
नंबर 2, स्वीडन
स्वीडन का नंबर भी पिछले तीन साल से नहीं बदला है और वह दूसरे नंबर पर है.
नंबर 1, स्विट्जरलैंड
इनोवेशन के मामले में पिछले तीन साल से स्विट्जरलैंड टॉप पर बना हुआ है.