1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदाएशिया

मुंबई में 20 मंजिला इमारत में आग लगी, छह की मौत

२२ जनवरी २०२२

मुंबई में रिहाइशी इमारत, कमला बिल्डिंग में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई है. भारत में ऊंची इमारतों में आग अक्सर लगती रहती है.

https://p.dw.com/p/45wo5
मुंबई की कमला बिल्डिंगतस्वीर: Emmanual Yogini/AP Photo

मुंबई के गामदेवी इलाके में मौजूद कमला बिल्डिंग में शनिवार सुबह सात बजे के आसपास आग लगी. आग इमारत की 15वीं मंजिल से शुरू हुई. कुछ ही देर में इमारत की ऊपरी मंजिलें भी धुएं और लपटों में घिर गईं. चश्मदीदों के मुताबिक आग लगने के बाद 90 लोग इमारत से बाहर निकलने में सफल रहे.

फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियों की मदद से तीन घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन तब तक छह लोगों की जान चली गई. 25 घायलों में कुछ को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है.

मुंबई के मेयर किसोरी पडनेकर के मुताबिक बहुत मुमकिन है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो. आग के असली कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

भारत में पुरानी बहुमंजिला इमारतों में आग लगने की घटनाएं अक्सर होती हैं. विशेषज्ञ खराब क्वॉलिटी की इलेक्ट्रिक वायरिंग या इलेक्ट्रिक मैटीरियल को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं. महानगरों और अन्य शहरों की कई इमारतें आज भी फायर सेफ्टी और बिल्डिंग लॉ के मानकों पर खरी नहीं उतरती हैं.

मार्च 2021 में भी मुंबई के एक कोविड-19 अस्पताल में आग लगी, जिसमें 10 लोग मारे गए. उस हादसे के दो महीने बाद पुणे के पास एक फैक्ट्री में आग लगी और 18 लोगों की जान चली गई. अगस्त 2021 में अहमदाबाद के एक हॉस्पिटल में आग लगी, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई.

ओएसजे/वीएस (डीपीए, एपी)