सच हुआ सपना
मुर्तजा अहमदी का सपना पूरा हो गया है. उसने अपने हीरो लियोनेल मेसी को बाहों में भर लिया.
यह मुलाकात इतनी प्यारी और भावुक थी कि सबके दिल को छू गई.
अर्जेंटीना के फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी अपने सबसे प्यारे फैन मुर्तजा से मिले. यह मुलाकात हुई कतर की राजधानी दोहा में बार्सिलोना और अल अहली के बीच मैच के दौरान.
6 साल का अफगान बच्चा मुर्तजा अहमदी कुछ महीने पहले चर्चा में आया था, जब उसकी एक तस्वीर छपी थी. इस तस्वीर में मुर्तजा ने एक प्लास्टिक की बनी एक टीशर्ट पहनी थी जिस पर मेसी लिखा था.
अफगान टेलिविजन ने मुर्तजा के पिता से बात की तो उन्होंने बताया कि मेरा बेटा मेसी का फैन है, वह टीशर्ट मांग रहा था जो मैं नहीं खरीद सकता था तो प्लास्टिक पर पेंट कर दिया.
मुर्तजा की तस्वीर ने मेसी को मोह लिया था. उन्होंने एक असली टीशर्ट मुर्तजा के लिए भेजी थी. उन्होंने अपने ऑटोग्राफ वाला एक फुटबॉल भी मुर्तजा को भेजा था.
मुर्तजा फुटबॉल का दीवाना है. और मेसी का भी. आखिरकार उनकी दोनों से मुलाकात हो गई. उसने मेसी को बाहों में भर लिया और छोड़ने को तैयार नहीं था.
मुलाकात के बाद मुर्तजा ने कहा: मेरा सपना सच हो गया. मैं अपने हीरो से मिला.
यह तस्वीर बहुत से लोगों के लिए सपने देखने की प्रेरणा देती सी साबित हुई है. लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.
मुर्तजा को मेसी की बार्सिलोना वाली टीशर्ट भी मिल गई है.
इसके बारे में मेसी ने ट्विटर पर लिखा: तस्वीर जिसका दुनिया को इंतजार था.