चांद तक जाएंगे ये चार
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने चंद्रमा पर जाने वाले मिशन के लिए यात्रियों का ऐलान कर दिया है. पहली बार एक महिला और एक अश्वेत पुरुष को चांद पर जाने वाले दल में चुना गया है.
चांद तक जाने को तैयार ये चार
चांद पर जाने वाले आर्टेमिस 2 मिशन के लिए दल का ऐलान कर दिया गया है. इस दल में एक महिला और एक अश्वेत पुरुष समेत कुल चार सदस्य हैं.
किसे मिली जगह
1972 के बाद पहली बार मानव मिशन को चांद पर भेजा जाना है. इसके लिए रीड वाइजमैन, विक्टर ग्लोवर, क्रिस्टीना हैमक कॉख और जेरेमी हैन्सन चुने गए हैं.
2025 तक होगी यात्रा
यह मिशन 2025 में चांद पर भेजा जाएगा जिसके लिए यह दल अब प्रशिक्षण और तैयारी करेगा. पिछली बार अपोलो 17 चांद पर 1972 में गया था.
पहली बार
दल में पहली महिला (कॉख), पहला अश्वेत पुरुष (ग्लोवर) और पहला कनाडाई व्यक्ति (हैन्सन) शामिल किए गए हैं. इस मिशन को अंतरिक्ष की अछूती गहराइयों तक पहुंचने के लिए चांद पर नया बेस बनाने की शुरुआत माना जा रहा है.
50 साल का अंतराल
अमेरिका ने अब तक 12 अंतरिक्ष यात्रियों को चांद पर भेजा है, जो 1969 से 1972 के बीच अपोलो यान के जरिए चांद पर गए थे. लेकिन 50 साल से कोई मनुष्य चांद पर नहीं गया है.
बस छूकर लौटेंगे
यह दल चांद पर पांव नहीं रखेगा बल्कि उसकी कक्षा तक पहुंचेगा. उसके बाद एक और अभियान भेजा जाएगा, जिसके सदस्य चांद पर उतरेंगे.