चुंबक वाला सर्जन रोबोट
सर्जरी के लिए ताकतवर चुंबक का इस्तेमाल करने वाले एक रोबोट ने अपनी पहली सर्जरी की है. चिली में मार्स (MARS) नाम के इस रोबोट ने काम शुरू किया है.
चुंबक वाला रोबोट
मार्स (MARS) नाम के एक रोबोट ने अपनी पहली सर्जरी की है. यह रोबोट चुंबकीय प्रभाव का इस्तेमाल करता है और अब तक के सर्जरी करने वाले रोबोट से कहीं ज्यादा सक्षम और सटीक है.
गाल ब्लैडर निकाला
चिली की राजधानी सैन टियागो के एक अस्पताल में इस रोबोट ने अपनी पहली सर्जरी की है. उसने एक मरीज का गाल ब्लैडर निकाला.
अमेरिकी कंपनी ने बनाया
मार्स को अमेरिका के कैलिफॉर्निया स्थित लेविटा मैग्नेटिक्स ने विकसित किया है. कंपनी का कहना है कि यह रोबोट, लिवर जैसे अंगों पर शक्तिशाली चुंबक चिपका देता है और फिर चुंबकीय प्रभाव से उन्हें निकालता है.
सर्जन के पास कंट्रोल
इस रोबोट को चलाने का पूरा कंट्रोल डॉक्टरों के पास होता है, जो कैमरे से देखते हैं और ज्यादा स्थिरता से काम कर पाते हैं.
मरीज के लिए आराम
लेविटा के संस्थापक डॉ. अल्बेर्टो रोड्रिगेज-नावारो कहते हैं कि सर्जरी में देखना ही सब कुछ होता है. वह कहते हैं, “यह मरीजों के लिए ज्यादा अच्छा है. काटना कम पड़ता है और दर्द भी कम होता है. मरीज की रिकवरी भी जल्दी होती है."
डॉक्टर के लिए आराम
डॉ. नावारो कहते हैं कि सर्जन के लिए भी यह तकनीक बेहतर है क्योंकि वह ज्यादा सक्षम होकर काम कर पाते हैं और रोजाना ज्यादा सर्जरी कर सकते हैं.
अक्टूबर में हुई शुरुआत
अमेरिकी अधिकारियों से सितंबर में मान्यता मिलने के बाद इस रोबोट ने आहायो के क्लीवलैंड क्लीनिक में अपनी पहली व्यवसायिक सर्जरी की थी.