नोवाक जोकोविच को गुस्सा क्यों आता है?
टेनिस जगत के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से डिसक्वॉलिफाई कर दिए गए. मैच के दौरान उन्हें गुस्सा आया जो उन्हें काफी भारी पड़ गया.
हार बर्दाश्त नहीं
जोकोविच मैच का पहला ही सेट खेल रहे थे जब स्पेन के खिलाड़ी पाब्लो करेनो बुस्टा ने उन्हें 5-6 से पछाड़ा. गुस्से में जोकोविच ने बिना देखे ही अपने रैकेट से बॉल को कोर्ट में पीछे की ओर फेंका. गेंद सीधी पीछे खड़ी महिला लाइन जज के गले पर लगी और वह दर्द में जमीन पर बैठ कर जोर जोर से कराहने लगीं.
इतनी बड़ी सजा
जोकोविच को अपनी गलती का अहसास हुआ और वे महिला से माफी मांगने पहुंचने. कुछ मिनटों तक कोर्ट में माहौल गर्म रहा, जोकोविच की रेफरी से कुछ देर बहस हुई और इसके बाद मैच रद्द कर बुस्टा को विजेता घोषित कर दिया गया. फिर यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन ने बयान दिया कि जोकोविच की रैंकिंग पर इसका असर देखा जाएगा.
मांगी माफी
बाद में जोकोविच ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर माफी मांगते हुए लिखा कि जो हुआ, उसके लिए उन्हें खेद है, "भगवान का शुक्र है कि वे ठीक महसूस कर रही हैं." ग्रैंड स्लैम के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब मेन्स सिंगल्स में किसी खिलाड़ी को डिसक्वॉलिफाई किया गया हो.
टूट गया सपना
इस बार के यूएस ओपन में रॉजर फेडरर और रफाएल नाडाल की अनुपस्थिति के चलते जोकोविच की जीत तय ही थी. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. 2014 के बाद पहली बार इन तीनों के अलावा कोई नया खिलाड़ी यह टूर्नामेंट जीतेगा. स्विट्जरलैंड के फेडरर के पास 20, स्पेन के रफाएल नाडाल के पास 19 और सर्बिया के नोवाक जोकोविच के पास कुल 17 ग्रैंड स्लैम हैं. उन्हें इस बार 18वें की उम्मीद थी.
साल की शुरुआत से
जोकोविच अकसर विवादों में घिरे रहते हैं. 2020 में वे कई बार गलत कारणों से सुर्खियां बटोर चुके हैं. जनवरी 2020 में हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी चेयर अंपायर से बहस हो गई और गुस्से में उन्होंने अंपायर से कहा, "तुमने इस मैच से खुद को मशहूर बना लिया, बहुत अच्छे." इसके लिए उन्हें 30,000 यूरो का जुर्माना भरना पड़ा था.
कोरोना से भी ली टक्कर
जब कोरोना महामारी की शुरुआत हुई तो जोकोविच ने यह कह कर सुर्खियां बटोरी की वे वैक्सीन के खिलाफ हैं और कभी कोई टीका नहीं लेंगे. इतना ही नहीं महामारी के दौरान जब सब तरह के खेल आयोजन बंद थे, तब उन्होंने एक फ्रेंडली टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया और इस दौरान बड़ी बड़ी पार्टियां भी की. नतीजतन वहां मौजूद कई लोग और वे खुद भी कोरोना से संक्रमित हुए.
इतना गुस्सा
जोकोविच को कई बार मैच के दौरान गुस्सा होते या फिर दूसरे खिलाड़ी को गुस्सा दिलाते देखा गया है. वे अकसर पत्रकारों से भी उलझते रहे हैं और अपने रैवये को सही ठहराते रहे हैं. इस कारण कई बार उनकी तुलना गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स से भी होती रही है, जो अपने पारे के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते थे.