टैक्सियों पर उगाई जा रही हैं सब्जियां
बैंकॉक में लॉकडाउन के कारण बेकार हो गईं कारों का अनूठा इस्तेमाल किया जा रहा है. एक टैक्सी कंपनी ने इन पर सब्जियां उगाना शुरू कर दिया है.
टैक्सी पर उगतीं सब्जियां
थाईलैंड के शहर बैंकॉक में यह बाग टैक्सियों के एक गराज में बनाया गया है. खाली खड़ी टैक्सियों का कोई और इस्तेमाल गराज चलाने वालों को समझ नहीं आया.
हजारों बेरोजगार हुए
कोविड के कारण लॉकडाउन ने टैक्सियों का इस्तेमाल बहुत कम कर दिया है. हजारों ड्राइवर शहर छोड़कर चले गए हैं.
कारें हुईं बेकार
इस कारण टैक्सी कंपनियां बेकार खड़ी कारों को संभालने के अलावा और कुछ नहीं कर पा रहीं. तब एक कंपनी ने यह अनूठा प्रयोग किया.
धीमी हुई अर्थव्यवस्था
रैचाप्रूएक टैक्सी कोऑपरेटिव ने धीमी पड़ती अर्थव्यस्था के चलते पिछले एक साल में सैकड़ों कारों को सड़क से हटाया है.
सब्जियां उगाने का कदम
अब यह कंपनी कारों की छतों और बोनट पर सब्जियां उगाती है. ये सब्जियां कोऑपरेटिव के सदस्यों और काम कर रहे ड्राइवरों को दी जाती हैं.
अस्थायी रोजगार
कंपनी के प्रशासक कमलपोर्न बूनीतियोंग कहते हैं कि बागबानी के जरिए कुछ लोगों को अस्थायी तौर पर रोजगार दिया गया है.
मदद की अपील
बूनितियोंग कहते हैं कि इस कदम से थोड़ा बोझ कम जरूर हुआ है पर यह कोई हल नहीं है और सरकार को हमारी मदद करनी चाहिए.