डबल डायनाः पाकिस्तान की डायना बेग
पाकिस्तान की डायना बेग एक गजब खिलाड़ी हैं. वह देश की फुटबॉल और क्रिकेट दोनों की महिला टीमों में शामिल हैं. और दोनों में से किसी एक को चुनना हुआ तो वह किसे चुनेंगी? कहानी डायना बेग की...
20 की उम्र में गजब
20 साल की बेग क्रिकेट भी खेलती हैं और फुटबॉल भी. हाल ही में उन्होंने भारत में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम की ओर से बैटिंग की थी. उस दौरान भी वह फुटबॉल के मैदान में पेनल्टी किक का अभ्यास करती थीं.
हौसले ने बढ़ाया आगे
बेग एक बेहद खूबसूरत इलाके से आती हैं जिसे हुंजा घाटी कहते हैं. गिलगित बाल्टिस्तान के इस इलाके में सुविधाएं बेहद कम थीं लेकिन बेग के पास हौसला बहुत है. उन्होंने दोनों खेलों में महारत हासिल की.
14 साल में कप्तान
2010 में जब वह सिर्फ 14 साल की थीं, गिलगित बाल्टिस्तान की टीम की कप्तानी थीं. दो साल बाद वह ए टीम के लिए चुनी गईं और 2015 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला.
क्रिकेट से फुटबॉल तक
क्रिकेट के दीवाने देश में एक लड़की का फुटबॉल की राष्ट्रीय टीम तक का सफर भी बेहद दिलचस्प रहा. 2010 में इस्लामाबाद में क्रिकेट खेलने के दौरान उन्हें पता चला कि उनकी स्टेट फुटबॉल टीम को खिलाड़ी नहीं मिल रहे. वह ट्रायल देने चली गईं और चुन ली गईं.
संतुलन की मेहनत का संतुलन
अब बेग दोनों नेशनल टीम्स में हैं तो एक संतुलन बनाने पर खासी मेहनत कर रही हैं. यह आसान नहीं होता. वह सुबह के वक्त फुटबॉल की प्रैक्टिस करती हैं और दोपहर से शाम तक क्रिकेट की. रात को पढ़ाई भी.
किसे चुनेंगी डायना?
क्रिकेट और फुटबॉल में से किसी एक को चुनना पड़ा तो वह क्या चुनेंगी. उनका जवाब था, भविष्य तो क्रिकेट में ज्यादा अच्छा है.