पैडल से चलने वाली पनडुब्बी
जर्मन छात्रों ने एक पनडुब्बी बनायी है जो पैडल से चलती है. स्पेन के कनेरी द्वीप पर इसका परीक्षण किया गया.
पैडल वाली पनडुब्बी
जर्मनी की राइन-वाल यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग के छात्रों ने पैडल से चलने वाली पनडुब्बी बनायी है. इसका मकसद है समुद्री जीवन को नुकसान पहुंचाये बिना पानी के अंदर जाना.
स्कूबा वाली साइकिल
पनडुब्बी में वही साइकिल पैडल इस्तेमाल किये गये हैं जो स्कूबाडाइवर प्रयोग करते हैं. यह पानी के अंदर चलने वाली एक तरह की साइकिल होती है.
ब्लेड की जगह पंख
इस पनडुब्बी में ब्लेड वाले प्रोपेलर नहीं लगे हैं, जो पानी में पौधों और जीवों को काट देते हैं. उसकी जगह वैसे ही पंख लगाये गये हैं जैसे मछलियों या अन्य जलीय जीवों के पास होते हैं.
प्रतियोगिता की तैयारी
छात्रों के मार्गदर्शक विलियम मेगिल कहते हैं कि ये छात्र अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे. दुनिया में कई ऐसी रेस होती हैं, जिनमें इस तरह की स्वयं-विकसित पनडुब्बियां इस्तेमाल करनी होती हैं.
जागरूकता के लिए
अगले साल ये छात्र अपनी पहली सब-रेस में हिस्से लेंगे. इन प्रतियोगिताओं का मकसद छात्रों में विज्ञान के प्रति उत्सुकता और जागरूकता पैदा करना होता है.