रोबो-डॉग को पेरिस में मिली नौकरी
इस डॉग-रोबोट को पेरिस में नई नौकरी मिली है. आजकल यह शहर के सौ साल पुराने रेलवे नेटवर्क में मरम्मत के काम में मदद कर रहा है. देखिए, क्या कमाल का मशीनी कुत्ता है.
मरम्मत कर रहा है कुत्ता
इस कुत्ते का नाम है परसीवल, जो इसे फ्रांसीसी अधिकारियों ने दिया है. आजकल यह पेरिस में रेलवे नेटवर्क में मरम्मत के काम में मदद कर रहा है.
अमेरिका में बना
यह एक रोबोट है जिसे अमेरिकी कंपनी बोस्टन डायनामिक्स ने बनाया है. फ्रांस के टोरसी में यह मेट्रो इंस्पेक्टरों के साथ काम कर रहा है.
जहां इंसान नहीं पहुंच सकता
परसीवल की खूबी है उन जगहों पर पहुंचना जहां इंसान के लिए पहुंचना संभव नहीं है. गहराई में जाकर यह रोबोट हर मुश्किल परिस्थिति में काम कर सकता है.
360 डिग्री कैमरा
परसीवल के पास एक खास कैमरा है जो 360 डिग्री यानी हर तरफ देख सकता है. इसमें इंफ्रारेड सेंसर लगे हैं जिनके जरिये यह थर्मल डेटा और तस्वीरें भेज सकता है.
इंजीनियरों की आंख
पेरिस में अधिकारी विलियम नीपसेरोन कहते हैं कि परसीवल ने उन जगहों पर भी उनकी मदद की है जहां दशकों से कोई नहीं गया था. वह कहते हैं कि रोबोट उनकी आंखों का काम करता है.
कीमत
पेरिस ने इस रोबोट को अमेरिका से करीब 110,000 अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 90 लाख भारतीय रुपयों में खरीदा है.