संत का आशीर्वाद लेने चर्च में आते हैं पालतू जानवर
स्पेन के मैड्रिड में सेंट एंथनी चर्च के बाहर लोग अपने पालतू जानवरों के साथ लंबी लाइन में लगे दिखे. कोई अपने पालतू कुत्ते तो कोई तोते और बिल्ली के साथ चर्च के बाहर आशीर्वाद लेने के लिए इंतजार करता दिखाई दिया.
मिस्र के सेंट एंथनी द ग्रेट से जुड़े हैं तार
सेंट एंथनी द ग्रेट, मिस्र के एक संत थे. ऑर्थोडॉक्स क्रिश्चियन और कैथलिक चर्च हर साल 17 जनवरी को उनके फीस्ट डे के रूप में मनाते हैं. फीस्ट डे एक तरीके का धार्मिक जश्न होता है. उन्हें जानवरों का संरक्षक माना जाता है. इसलिए इस मौके पर लोग अपने जानवरों को उनका आशीर्वाद दिलाने यहां लाते हैं.
पालतू जानवरों के लिए सजने धजने का मौका
कुछ लोग तो अपने पालतू जानवरों को इस मौके पर तरह तरह के कपड़े पहनाकर लाते हैं. कोई अपने कुत्ते को रंग बिरंगी स्कार्फ तो कोई स्वेटर पहनाता है तो कोई मोतियों की माला.
बीमार, उदास जानवरों की उम्मीद
कई लोग अपने बीमार जानवरों को भी यहां लेकर आते हैं. इस उम्मीद में कि शायद इस पवित्र जल के छिड़काव के बाद उनकी सेहत सुधर जाए. कार्ला फ्लोरस का 11 साल कुत्ता पिछले कुछ दिनों से बीमार है. जब वह छोटा था तो कोई उसे फ्लोरस के घर के बाहर छोड़ गया था. वह तब से उनके साथ है.
जानवरों से प्यार करने वालों के लिए खास दिन
गैब्रिएल ने अपने पालतू कुत्ते जेरोम को चार साल पहले गोद लिया था. वह भी उसे यहां आशीर्वाद दिलवाने लाई थीं. वह मानती हैं कि जेरोम का मिलना उनकी खुशकिस्मती थी.
जानवर भी हैं प्यार और ख्याल के हकदार
कथीड्रल के रेक्टर (एक तरह के पुरोहित) एंटोनियो कारबालो कहते हैं कि वे यहां ईश्वर से इन जानवरों को आशीर्वाद देने की कामना करते हैं क्योंकि ये जानवर भी तो अपने ख्याल रखने वाले इंसानों के साथ रहते हैं, उनका उत्साह बढ़ाते हैं.
वैटिकन सिटी में भी दिया जाता है पालतू जानवरों को आशीर्वाद
वैटिकन सिटी में भी इस साल, सेंट एंथनी फीस्ट डे के मौके पर इटली के किसान अपने जानवरों के साथ, उन्हें आशीर्वाद दिलवाने आए थे.