रोबोटिक कुत्ता बना ट्रैफिक हवलदार
स्पेन के मलाया में एक रोबोटिक डॉग को ट्रैफिक संभालने का जिम्मा सौंपा गया. यह कुछ देर का टेस्ट था, जिसे देखकर लोग खूब रोमांचित हो गए.
नया ट्रैफिक हवलदार
स्पेन के मलाया शहर में एक रोबोटिक डॉग को ट्रैफिक को संभालने की जिम्मेदारी सौंपने के लिए परीक्षण किया गया.
कुत्ते भी उत्साहित
सड़क पर जब इस रोबोट को उतारा गया तो उसे देखने के लिए काफी लोग जमा हो गए. कुछ कुत्ते भी इसे देखकर उत्सुकता से पूंछ हिलाने लगे.
दो साल की रिसर्च
मलाया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने दो साल की रिसर्च के बाद यह रोबोटिक हवलदार तैयार किया है. हरे और काले रंग के रोबोट का मकसद ट्रैफिक पुलिस की मदद करना है.
चालान काटने में मदद
रोबोटिक कुत्ता ट्रैफिक पुलिस की मदद करेगा ताकि ट्रैफिक रूल्स का पालन करवाया जाए. यह प्रतिबंधित इलाकों में इलेक्ट्रिक स्कूटरों आदि का आना रोक सकता है.
अभी ऑटो-मोड नहीं
फिलहाल यह रोबोट रिमोट कंट्रोल से चलाया जा रहा है लेकिन रिसर्चर कोशिश कर रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के जरिए यह रोबोट खुद काम करे.
5जी तकनीक
रिसर्चर अल्मुदेना डियाज बताती हैं, “इस प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि इसमें इमेज एनालिसिस और खतरों को पहचानने के लिए हम 5जी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं. ”