बाबा वंगा की भविष्यवाणियां
करीब 85 फीसदी सटीक भविष्यवाणियां करने वाली बुल्गारिया की दृष्टिहीन महिला बाबा वंगा अकसर सुर्खियों में रहती हैं. देखिए भविष्य के बारे में वह क्या कह चुकी हैं.
कौन हैं बाबा वंगा
बुल्गारिया में पैदा हुई वेंगेलिया पांडेवा दिमित्रोवा ने 12 साल तक सामान्य जिंदगी जी. कहानियों के मुताबिक इसके बाद एक रहस्यमयी तूफान में उनकी दृष्टि चली गई. कई दिनों बाद वो परिवार को मिलीं लेकिन उनकी आंखों में मिट्टी भर गई थी. लेकिन इसके बावजूद वो काफी कुछ देखती थीं और भविष्यवाणियां कर लोगों की मदद करती थीं.
अब तक की भविष्यवाणियां
1996 में बाबा वंगा का निधन हुआ. लेकिन उससे पहले ही वो 2001 में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले और 2004 में सुनामी, अफ्रीकी अमेरिकी मूल के व्यक्ति के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने और 2010 के अरब वसंत की भविष्यवाणी कर चुकी थीं.
2019
भारत, पाकिस्तान, इंडोनेशिया, चीन और जापान में भयंकर सूनामी आ सकता है. समुद्र की लहरें बड़े इलाके को साफ कर सकती हैं.
2019
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन पर किसी अंदरूनी शख्स द्वारा जानलेवा हमले की भविष्यवाणी. अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के गंभीर रूप से बीमार होने का भी संकेत दिया गया है. बाबा वंगा ने यूरोप में बड़े आर्थिक संकट की भी भविष्यवाणी की है.
2023
पृथ्वी की कक्षा में हल्का सा बदलाव आएगा.
2028
इंसान ऊर्जा का एक नया स्रोत खोज लेगा. खाद्यान्न की कमी खत्म हो जाएगी. बुध की तरफ एक मानव अंतरिक्ष मिशन जाएगा.
2033
पृथ्वी की बर्फ की विशाल परत गल जाएगी.
2043
इस साल यूरोप पर इस्लामी सत्ता का हमला होगा. यूरोप के ज्यादातर हिस्से खिलाफत के तहत आ जाएंगे. इसका केंद्र रोम होगा.
2046
इंसान हर अंग का निर्माण करना सीख जाएगा. अंगों को बदलना इलाज का अहम हिस्सा बन जाएगा.
2066
एक मस्जिद पर हमला होने के बाद अमेरिका अभूतपूर्व हथियार का इस्तेमाल करेगा. इससे तापमान अचानक गिर जाएगा.
2100
कृत्रिम सूरज धरती के अंधेरे हिस्सों को रोशनी देगा.
2111
इंसान और रोबोट मिल जाएंगे. उन्हें साइबोर्स कहा गया है.
2154
क्रमिक विकास के चलते जानवर आधे इंसान बन जाएंगे.
2170
पृथ्वी अभूतपूर्व सूखे का सामना करेगी.
2195
एलियंस की मदद से इंसान पानी के नीचे रिहायशी बस्ती बना लेगा. इन बस्तियों में जमीन जैसे सारे इंतजाम होंगे.
2196
एशिया और यूरोप के लोगों मिलने से इंसान की एक नई नस्ल बनेगी.
2201
सूर्य की नाभिकीय क्रियायों में बदलाव आएगा. सूर्य फीका पड़ने लगेगा और तापमान गिरने लगेगा.
2288
टाइम ट्रैवल संभव हो जाएगा. दूसरे ग्रहों से संबंध बनेंगे.
2480
दो कृत्रिम सूर्य आपस में संघर्ष करेंगे. पृथ्वी पर अंधकार छा जाएगा.
3005
मंगल पर युद्ध होगा.