प्रवासियों को रोकने के लिए पानी की दीवार
मेक्सिको से लगती अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर आप्रवासियों को रोकने के लिए पानी पर दीवार बनायी गयी है. देखिए, कैसी है यह दीवार और कितनी सफल रही है.
नदी पर बनी दीवार
अमेरिकी प्रांत टेक्सस के गवर्नर, रिपब्लिकन पार्टी के ग्रेग ऐबट ने डॉनल्ड ट्रंप सरकार के दौरान आए पानी पर दीवार बनाने के विचार को अमली जामा पहनाया है.
1,000 फुट लंबी दीवार
राज्य सरकार ने जुलाई महीने में रियो ग्रांडे नदी पर प्लास्टिक की बड़ी-बड़ी गेंदों से यह दीवार बनायी है. नारंगी गेंदों की यह दीवार तीन फुटबॉल मैदानों जितनी लंबी है.
दीवार पर विवाद
हालांकि अमेरिका में इस दीवार को लेकर बहुत सहमति नहीं है. पड़ोसी राज्य न्यू मेक्सिको भी अमेरिका की सबसे लंबी नदियों में से एक रियो ग्रांडे के पानी पर अपना हक बताता है और दोनों के बीच विवाद चल रहा है.
अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए
संघीय सरकार ने भी टेक्सस के इस कदम पर आपत्ति जतायी थी. कई विशेषज्ञों का कहना है कि इस नीति के सफल होने के कोई प्रमाण नहीं हैं. टेक्सस की 1,930 किलोमीटर लंबी सीमा मेक्सिको से लगती है, जिसे पार कर बड़ी संख्या में अवैध प्रवासी अमेरिका आते हैं.
कितनी कामयाब?
इस दीवार को इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रवासी नदी को तैर कर पार ना कर सकें. ना वे इसके ऊपर चढ़ सकें और ना दीवार के नीचे से ही तैर सकें. लेकिन यह ज्यादा कामयाब नहीं हो रही है क्योंकि जहां यह दीवार है, वहां पानी इतना कम है कि लोग चलकर ही नदी पार कर लेते हैं.
फंस रहे हैं लोग
2 अगस्त को इस दीवार में एक व्यक्ति का शव फंसा मिला था. टेक्सस के अधिकारियों ने कहा कि वह व्यक्ति किसी अन्य जगह पर डूबा था और उसका शव दीवार में फंस गया.