समुद्री महामारी ने खत्म की पूरी प्रजाति
इस्राएल के वैज्ञानिकों ने कहा है कि लाल सागर में एक महामारी फैली है जिसने एक पौधे की पूरी प्रजाति का सफाया कर दिया है और यह अन्य इलाकों में भी फैल रही है.
लाल सागर में फैली महामारी
लाल सागर में फैली एक महामारी ने समुद्री पौधों की एक पूरी प्रजाति को खत्म कर दिया है. इस्राएली वैज्ञानिकों ने एक शोध में पाया है कि इस महामारी ने अकाबा की खाड़ी में कोरल रीफ को खतरे में डाल दिया है.
कोरल रीफ खतरे में
पौधों की यह प्रजाति कोरल रीफ को सुरक्षित रखने में सहायक मानी जाती है. तेल अवीव यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पाया कि दो महीने के भीतर इनकी पूरी प्रजाति का सफाया हो गया है.
परजीवी की कारस्तानी
इस रोग की वजह एक परजीवी को माना गया है. इसी परजीवी की वजह से कैरिबियाई सागर में इन पौधों का विनाश हुआ था.
दो दिन में सब खत्म
शोधकर्ता कहते हैं कि बीमारी इतनी घातक है कि दो दिन में ही एक स्वस्थ डायडीमा सेटोसम पौधा फलते-फूलते जीव से सूखे कंकाल में बदल गया. मरे हुए पौधे बहकर अन्य हिस्सों में पहुंच रहे हैं, जहां मछलियां इन्हें खा रही हैं. इस वजह से भी रोग तेजी से दूसरे इलाकों में फैल रहा है.
कई देशों में असर
शोध पत्रों में छपी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इलाके के अन्य देशों, जैसे कि जॉर्डन, मिस्र और सऊदी अरब के आसपास भी इस महामारी का असर पहुंच रहा है.