रियो ओलंपिक का पांचवां दिन
कहीं खुशी मिली तो कहीं गम. कैसा रहा रियो ओलंपिक का पांचवां दिन, तस्वीरों में देखिए...
देखो मेरा मेडल
टाइम ट्रायल इवेंट का गोल्ड जीतने वाली अमेरिका की क्रिस्टीन आर्मस्ट्रॉन्ग का बेटा खुश हो गया. 2008 और 2012 में भी आर्मस्ट्रॉन्ग ने गोल्ड जीता था.
पीछे नहीं हटूंगा
रूसी बॉक्सर व्लादीमीर निकितिन मैच के दौरान लहू-लुहान हो गए. लेकिन उन्होंने हटने से इनकार कर दिया और मैच जीता.
हार का प्रहार
स्पेन और न्यूजीलैंड की महिलाओं का हॉकी मैच स्पेन के लिए निराशा में खत्म हुआ. टीम 1-2 से हार गई.
बाल बाल बचे
ब्राजील की टीम ने डेनमार्क को हराकर बाहर हो जाने का खतरा टाल दिया. 2-0 से जीतकर वे मेडल की दौड़ में बने हुए हैं.
धारदार मुकाबला
जर्मनी के यान-फिलिप ग्लानिया, रूस के इवगेनी रिलॉव और चीन के जियायू शू के बीच 200 मीटर बैकस्ट्रॉक में धारदार मुकाबला हुआ. शू विजयी रहे.
बॉल पर निगाहें
साउथ कोरिया के सोंग किम ने जापान के आई फुकुहारा को हराकर कांस्य पदक जीत लिया.
ब्लैक आउट
न्यूजीलैंड की रग्बी टीम दुनियाभर में मशहूर है. जब फिजी के हाथों हारने लगे तो हाल कुछ ऐसा हो गया. हालांकि फिजी ने मैच जीत लिया. पिछले दिन की तस्वीरें देखने के लिए ऊपर लिखे "और" पर क्लिक करें.