1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

डूबा रूस का शक्तिशाली जहाज 'मस्कवा'

१५ अप्रैल २०२२

रूस के सरकारी मीडिया ने खबर दी है कि देश का प्रतिष्ठित युद्ध जहाज 'मस्कवा' डूब गया है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तूफानी समुद्र ने इसे डुबो दिया. पहले यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने मस्कवा पर हमला किया था.

https://p.dw.com/p/49yT7
रूसी जहाज मस्कवा
रूसी जहाज मस्कवातस्वीर: Maxar Technologies/AP/dpa/picture alliance

रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि जहाज एक धमाके के बाद क्षतिग्रस्त हो गया था और उसे अन्य जहाज के सहारे बंदरगाह तक लाया जा रहा था, जब तूफानी समुद्र ने उसे डुबो दिया. मस्कवा रूसी जल सेना का एक प्रतिष्ठित जहाज था जो यूक्रेन पर हमले का नेतृत्व कर रहा था. इस पर 510 चालक दल होते थे और यह देश की सैन्य क्षमता का एक प्रतीक था.

यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने मस्कवा पर बुधवार देर रात मिसाइल दागी थी. लेकिन रूसी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में किसी हमले का जिक्र नहीं किया. पहले उसने कहा कि जहाज पर मौजूद हथियारों के कारण ही आग लगी और चालक दल को इसे छोड़कर निकलना पड़ा.

रूस की राजधानी मॉस्को के नाम पर इस जहाज का नाम रखा गया था. घटना के वक्त यह यूक्रेन की ओडेसा बंदरगाह से 60-65 समुद्री मील दूर था जब इस पर आग लगी. इस जहाज का नुकसान रूसी सेना के लिए एक बड़ा धक्का है. यह एक प्रतीकात्मक धक्का भी है क्योंकि रूसी सेना को जमीन पर भी खासा नुकसान होने की खबर है और उत्तरी यूक्रेन में उसे कई जगह पीछे हटना पड़ा है.

यूक्रेन की बढ़ती ताकत

युद्ध अब आठवें हफ्ते मेंपहुंच चुका है और रूस की सैन्य शक्ति पर सवाल उठने लगे हैं. यूक्रेन के सैनिकों अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों से मिल रहे हथियारों के बूते पर यूक्रेन की सेना ने रूस को कई मोर्चों पर मात दी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका से 80 करोड़ डॉलर की नई सैन्य सहायता के लिए आभार जताया है. बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इसकी मंजूरी दी.

बुधवार को देर रात के संबोधन में उन्होंने पोलैंड, एस्तोनिया, लिथुआनिया और लातविया के राष्ट्रपतियों के कीव दौरे के लिए भी आभार प्रकट किया. जेलेंस्की ने कहा, "इन नेताओं ने पहले दिन से हमारी मदद की है. ये वो लोग हैं, जो हमें ना तो हथियार देने में झिझके और ना ही प्रतिबंध लगाने में कोई शंका जताई."

रूस ने एक दिन पहले दावा किया था कियूक्रेन के 1,000 से ज्यादा सैनिकों ने समर्पणकिया है. रूस का कहना है कि दक्षिणी शहर मारियोपोल में 1,000 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों ने आत्मसमर्पण कर दिया है. रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेंकोव के मुताबिक, यूक्रेन की 36 मरीन ब्रिगेड के 1,026  सैनिकों ने शहर के एक संयंत्र में समर्पण किया है. रूसी सैनिक फरवरी के आखिर में मारियोपोल के भीतर घुस आए थे और तभी से यह शहर जरूरी चीजों के अभाव से जूझ रहा है.

वीके/सीके (एपी, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी