1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रूसी सेना के खिलाफ वागनर ग्रुप का विद्रोह

२४ जून २०२३

रूस के मिशनरी लड़ाकों के ग्रुप ने मॉस्को की सैन्य सत्ता के खिलाफ विद्रोह का ऐलान किया. रूस ने वागनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोजिन की गिरफ्तारी का आदेश दिया.

https://p.dw.com/p/4T0kx
रोस्तोव-ओन-डोन में घूमते टैंक
तस्वीर: Erik Romanenko/TASS/dpa/picture alliance

रूस के लिए सीरिया में लड़ चुका वागनर ग्रुप, लंबे समय से यूक्रेन में भी मॉस्को के लिए लड़ता आ रहा है. लेकिन पिछले कुछ दिनों में वागनर ग्रुप और मॉस्को के बीच मतभेद पैदा हुए हैं. अब वागनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोजिन ने एलान किया है कि उनके लड़ाके यूक्रेन से सीमा पारकर रूस में दाखिल हो चुके हैं. वे रूसी शहर रोस्तोव-ओन-दोन की तरफ बढ़ रहे हैं.

वागनर ग्रुप के हेड प्रिगोजिन के मुताबिक वे रूसी सेना को चुनौती देने के लिए लगातार आगे बढ़ने को तैयार हैं. रोस्तोव-ओन-दोन में जो भी उनके रास्ते में आएगा उसे बर्बाद कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आ रहे हैं जिनमें सैनिक और टैंक शहर के भीतर घूमते दिखाई दे रहे हैं. अभी यह पता नहीं चल सका है कि टैंक और सैनिक रूसी सेना के नियंत्रण में हैं या वागनर ग्रुप के.

वागनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोजिन
वागनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोजिनतस्वीर: Prigozhin Press Service/AP Photo/picture alliance

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक वीडियो फुटेज की सच्चाई जांची गई है. उसमें दिख रही इमारत पुलिस मुख्यालय की इमारत है. लेकिन यह वीडियो कब शूट किया गया, इसका पता नहीं चल सका है.

रूस ने बेलारूस में तैनात किए टैक्टिकल परमाणु हथियार

रूस की लोकल न्यूज साइट 161.ru के मुताबिक, उनके संवाददाता ने शहर के भीतर टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां देखी हैं. रोस्तोव, रूसी सेना की दक्षिणी मिलिट्री कमान का मुख्यालय है. यूक्रेन के करीब होने की वजह से युद्ध में इस शहर की भूमिका अहम है. 

मॉस्को की सुरक्षा बढ़ाई गई

रूस ने वागनर ग्रुप के प्रमुख की गिरफ्तारी का आदेश देने के साथ ही राजधानी मॉस्को की सुरक्षा बढ़ा दी है. मॉस्को के मेयर सेर्गेई सोबीआनिन के मुताबिक राजधानी में "आतंक विरोधी" कदम उठाए जा रहे हैं. मैसेजिंग ऐप टेलिग्राम में सोबीआनिन ने कहा, "मॉस्को तक पहुंच रही जानकारियों के मद्देनजर शहर की सुरक्षा बढ़ाने के लिए एंटी टेररिस्ट कदम उठाए गए हैं."

वागनर ग्रुप ने रूसी की सैन्य सत्ता के खिलाफ विद्रोह करने वाले हथियारबंद ग्रुप को समर्थन दिया है. ये विद्रोही मॉस्को की सैन्य सत्ता को उखाड़ना चाहते हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सैन्य सत्ता के शीर्ष पर हैं.

घर के भीतर ही विद्रोह का सामना करते पुतिन
घर के भीतर ही विद्रोह का सामना करते पुतिनतस्वीर: Gavriil Grigorov/Sputnik/Kremlin/REUTERS

रूसी हेलिकॉप्टर को गिराने का दावा

येवगेनी प्रिगोजिन ने अपने नए ऑडियो मैसेज में कहा, "एक हेलिकॉप्टर ने सिविलियन कॉलम पर फायरिंग की. इसे वागनर यूनिट्स ने मार गिराया है." प्रिगोजिन के इस ऑडियो मैसेज की स्वतंत्र सूत्रों के जरिए पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन इतना साफ है कि सिविलियन कॉलम का मतलब, आम लोगों की रिहाइश वाले इलाके से है.

अगर यह मैसेज विश्वसनीय है तो इसका मतलब है कि वागनर ग्रुप और रूसी सेना के बीच सीधा संघर्ष शुरू हो चुका है. इस संघर्ष को पुतिन बनाम प्रिगोजिन के तौर पर भी देखा जा रहा है.

रोस्तोव-ओन-डोन में घूमते टैंक
रोस्तोव-ओन-डोन में घूमते टैंकतस्वीर: Erik Romanenko/TASS/dpa/picture alliance

अमेरिका और यूक्रेन की प्रतिक्रिया

अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता एडम हॉज के मुताबिक, "वे हालत पर नजर बनाए हुए हैं और बदलते घटनाक्रम पर साझेदारों और सहयोगियों से मशविरा किया जा रहा है."

हॉज ने बताया कि रूस में तेजी से बदल रही परिस्थितियों की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को दी गई है.

नाटो को भरोसा है यूक्रेन अपनी जमीन वापस ले लेगा

रूसी रक्षा मंत्रालय का आरोप है कि यूक्रेन, वागनर ग्रुप और रूसी सेना के बीच छिड़ी लड़ाई का फायदा उठा रहा है. रूसी समाचार एजेंसी में छपे रक्षा मंत्रालय के बयान में कहा गया है, "कीव की सत्ता बाखमुट फ्रंट पर आक्रामक हमले के लिए अपनी सेना जमा कर रही है, वह हालात को अव्यवस्थित करने की प्रिगोजिन की कोशिशों का फायदा उठा रही है."

वहीं यूक्रेन का कहना है कि वह हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

ओएसजे/एडी (रॉयटर्स, एएफपी, डीपीए)