1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

पुतिन की पार्टी ने फिर जीता चुनाव

२० सितम्बर २०२१

रविवार को खत्म हुए संसदीय चुनाव में व्लादीमीर पुतिन की पार्टी ने जीत दर्ज की है. हालांकि विरोधियों ने धांधली के आरोप लगाए हैं.

https://p.dw.com/p/40XlE
तस्वीर: Erik Romanenko/TASS/imago images

रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन की पार्टी युनाइडेट रशिया ने संसदीय चुनाव जीत लिया है. शुरुआती नतीजों के बाद ही पार्टी ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया जबकि विपक्षी दलों ने धांधली के आरोप लगाए.

रविवार शाम को पार्टी के समर्थकों ने ‘रोसियो... रोसिया' के नारे लगाते हुए बारिश के बावजूद देश की राजधानी मॉस्को की सड़कों पर जुलूस निकाला. वे लोग नारे लगा रहे थे, "हम पुतिन की टीम हैं.”

तस्वीरेंः मीडिया पर हमला करने वाले नेता

पार्टी के अधिकारियों ने कहा है कि देश पुतिन के रास्ते पर बढ़ता रहेगा. मॉस्को के मेयर सर्गई सोब्यानिन ने कहा इन चुनावों का नतीजा "जश्न का दिन” है. चुनाव आयोग के अनुसार 55 प्रतिशत से ज्यादा वोट गिने जा चुके हैं और क्रेमलिन की पार्टी 46.6 प्रतिशत वोट हासिल कर चुकी है.

नतीजों के ऐलान के बाद राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन मॉस्को स्थित प्रचार मुख्यालय नहीं गए क्योंकि वह कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद से एकांतवास में हैं. पार्टी का कहना है कि वह स्वस्थ हैं.

धांधली के आरोप

अंतरिम नतीजों के मुताबिक कम्यूनिस्टों को 21.3 प्रतिशत वोट मिले जबकि अति-राष्ट्रवादी व्लादीमीर जीरिनोवस्की की दक्षिणपंथी एलडीपीआर को लगभग आठ प्रतिशत वोट मिल रहे हैं. ‘ए जस्ट रशिया' पार्टी 7.6 फीसदी मत हासिल कर रही है. इन सभी दलों को व्यवस्था का करीबी और समर्थक माना जाता है.

इसलिए विपक्ष की ओर से बस जेल में बंद अलेक्सी नवाल्नी की पार्टी ने ही चुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं.

रूस में तीन दिन तक वोटिंग चली थी जिसमें देश के निचले सदन ड्यूमा की 450 सीटों के लिए चुनाव हुआ था. हालांकि यह वोटिंग शिकायतों और आरोपों से भरी रही. इंट्राफैक्स समाचार एजेंसी के मुताबिक गृह मंत्रालय ने कहा है कि चुनाव अधिकारियों को उल्लंघन की 750 से ज्यादा शिकायतें मिलीं.

Parlamentswahlen in der Region Rostow ab
रूस में तीन दिन तक चला मतदानतस्वीर: Sergey Pivovarov/REUTERS

गोलोज संस्था के निष्पक्ष पर्यवेक्षकों ने देशभर में अनियमितताओं की हजारों घटनाओं की सूची बनाई है. यह सूची वीडियो फुटेज और तस्वीरों के आधार पर बनाई गई है.

केंद्रीय चुनाव आयोग ने घोषणा की है कि शिकायतों की जांच की जाएगी. अधिकारियों ने कहा कि रविवार सुबह तक सात हजार से ज्यादा बैलट रद्द किए जा चुके हैं.

नवाल्नी का विरोध

जेल में बंद पुतिन विरोधी नेता नवाल्नी अपने आपराधिक रिकॉर्ड के चलते चुनाव लड़ने के अयोग्य हो गए थे. उन्होंने युनाइटेड रशिया पार्टी के खिलाफ रणनीतिक विरोध के लिए वोटिंग की अपील की है. उनकी टीम ने एक ऐप लॉन्च की थी जिसमें रणनीतिक वोटिंग की जा सकती थी. लेकिन शुक्रवार को इस ऐप को गूगल और प्ले स्टोर से हटा दिया गया.

देखिएः ऐसे देश जिनके एक से ज्यादा नाम हैं

अधिकारियों के मुताबिक नवाल्नी को रूस के संसदीय चुनावों में मतदान का भी अधिकार नहीं है. रविवार को कारावास व्यवस्था की उपाध्यक्ष वैलरी बोयारिनेव ने बताया कि रूस के कानून के मुताबिक अदालत से दोषी करार दिए गए लोगों को मतदान का अधिकार नहीं है.

ड्यूमा सदस्यों के चुनाव के लिए देश और विदेश में रहने वाले 11 करोड़ लोगों को मतदान का अधिकार था. रविवार शाम तक 45 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया था. लोग ऑनलाइन भी वोट कर सकते हैं. बताया जाता है कि व्लादीमीर पुतिन ने भी ऑनलाइन मतदान किया.

वीके/सीके (डीपीए, रॉयटर्स)