आ गया सैमसंग का जंबो
स्मार्ट फोन के बाजार में मुकाबला तीखा होता जा रहा है. आईफोन 7 के आने की चर्चा है और गैलक्सी नोट 7 आ चुका है. एक झलक...
बिक्री का कमाल
एप्पल के प्रोडक्ट्स की तरह सैमसंग के लॉन्च का हल्ला भले ना हो, प्रोडक्ट्स की चर्चा जरूर होती है. साउथ कोरियन कंपनी का हर फोन जबरदस्त बिकता है. 2016 की पहली छमाही में कमाई 50 फीसदी ज्यादा रही है.
जंबो स्क्रीन
गैलक्सी नोट 7 इसी महीने की 9 तारीख से यूरोपीय बाजार में उपलब्ध होगा. यह जंबो फोन 5.7 इंच की स्क्रीन के साथ आया है. इसका आइरिस कैमरा आंखों से डिवाइस को अनलॉक कर सकता है.
नकलची तो नहीं?
आइरिस स्कैनर को डिवेलप करने में सैमसंग ने 5 साल लगाए हैं. लेकिन ल्युमिया 950 में माइक्रोसॉफ्ट पहले ही यह सुविधा दे रहा है.
एप्पल से है मुकाबला
सैमसंग का मुकाबला एप्पल से है. आइफोन 6 सीरीज काफी बिकी है. पहले तीन दिन में ही एक करोड़ बिक गए थे. अब आइफोन 7 आने वाला है.
गैलक्सी एस7
आइफोन 6 को गैलक्सी एस7 ने कड़ी टक्कर दी थी. अब देखते हैं, नई लड़ाई कौन जीतता है.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें