भारत ने 2070 तक क्लाइमेट न्यूट्रल बनने का लक्ष्य रखा है. इस दिशा में काम करते हुए मध्य प्रदेश का सांची देश का पहला 'सौर शहर' बन गया है. पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के मॉडल पर आधारित इस प्रोजेक्ट से हर साल 14 हजार टन से ज्यादा कार्बन उत्सर्जन घटाने की योजना है.