उपग्रह से ली तस्वीरों में जापान की तबाही
जापान में नए साल के दिन आए 7.6 तीव्रता के भूकंप में लगभग 62 लोगों की जान गई है. यह भूकंप कितना ताकतवर था, उपग्रह से ली गई इन तस्वीरों में दिखाई देता है.
भूकंप से तबाही
1 जनवरी को जापान के इशिकावा शहर के आसपास आए भूकंप ने इलाके को तहस-नहस कर दिया.
संवेदनशील क्षेत्र
जापान भूकंप के लिए अत्याधिक संवेदनशील क्षेत्र है क्योंकि यहां चार टेक्टोनिक प्लेट्स एक साथ मिलती हैं. इसलिए वहां अक्सर छोटे-छोटे भूकंप आते रहते हैं.
बड़ा भूकंप
इशिकावा में आया भूकंप 7.6 की तीव्रता का था जिसे बड़े भूकंप की श्रेणी में रखा जाता है. अब तक का सबसे तेज भूकंप 1960 में चिली में आया था जिसकी तीव्रता 9.6 थी.
सुनामी का खतरा
1 जनवरी को आए भूकंप के बाद लगभग 3 फुट ऊंची लहरें पैदा हुईं जिन्होंने तटीय इलाकों में सुनामी का खतरा पैदा कर दिया और काफी नुकसान किया. वाजिमा शहर में लहरों की ऊंचाई 4 फुट तक थी.
छोटे झटके जारी
1 जनवरी के बाद कम से कम 155 छोटे झटके महसूस किए गए मौसम विभाग का कहना है कि ऐसे झटके कई दिन तक आते रहेंगे.
भूकंप के बाद आग
भूकंप के बाद आग लगने की भी कई घटनाएं हुईं. वाजिमा शहर में आग से कई इमारतें तबाह हो गईं.