1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरबों खर्च कर गेमिंग उद्योग का केंद्र बनना चाहता है सऊदी

३१ जुलाई २०२३

कुछ वीडियो गेम प्रशंसक सऊदी अरब के खराब मानवाधिकार रिकॉर्ड का हवाला देते हुए गेमिंग उद्योग में देश के अरबों डॉलर के निवेश से नाखुश हैं.

https://p.dw.com/p/4UZXt
सऊदी अरब
गेमिंग उद्योग के लिए अरबों खर्च करना चाहता है सऊदीतस्वीर: Fayez Nureldine/AFP/Getty Images

सऊदी अरब दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल सितारों का नया घर और पेशेवर गॉल्फ का सह-मालिक है, अब खाड़ी देश अरबों डॉलर के वीडियो गेमिंग उद्योग का केंद्र बनने की ओर बढ़ रहा है. 

सऊदी सॉवरेन वेल्थ फंड ने पिछले सितंबर में एक नए समूह को लगभग 40 अरब डॉलर आवंटित किए थे, जिसका लक्ष्य 2030 तक इस्लामिक देश को खेलों और ई स्पोर्ट्स के क्षेत्र के लिए एक वैश्विक केंद्र में बदलना है.

फरवरी में सऊदी फंड निंटेंडो में सबसे बड़ा विदेशी निवेशक बन गया और जुलाई महीने में रियाद सरकार ने रिकॉर्ड 4.5 करोड़ डॉलर की पुरस्कार राशि के साथ एक प्रमुख गेमिंग टूर्नामेंट की मेजबानी की. इसने सऊदी अरब को गेमिंग उद्योग में एक उभरता हुआ प्रमुख खिलाड़ी बना दिया है. 

क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान
क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान तस्वीर: Leon Neal/Getty/AP/picture alliance

फुटबॉल और गोल्फ के बाद गेमिंग

गेमिंग की दुनिया में कदमों ने फुटबॉल और गोल्फ में सऊदी की भागीदारी के समान प्रतिक्रिया को जन्म दिया है, जहां आलोचक सऊदी पर मानवाधिकारों के हनन का आरोप लगाते हैं, इन उल्लंघनों में 2018 में सऊदी के कटु आलोचक और पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या भी शामिल है.

अब गेमिंग के माध्यम से दुनिया का अधिकांश ऑनलाइन युवा समुदाय उस साम्राज्य में शामिल हो रहा है, जहां कुछ ट्वीट्स लोगों को दशकों तक जेल की सजा दिला सकते हैं.

न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और वीडियो गेम बिजनेस के बारे में एक किताब के लेखक जोस्ट वैन ड्रूवेन ने कहा, "यह फिर से रोमन और उनके क्षेत्र की तरह है, जहां सबसे अधिक पैसे वाले देश अपनी संपत्ति और शक्ति का इस्तेमाल करते हैं." 

प्रोफेसर जोस्ट के अनुसार, "आपको यह सवाल पूछना होगा कि इसके पीछे वास्तुकार कौन हैं, और उन वास्तुकारों के इरादे क्या हैं?"

सऊदी अरब के 37 साल के क्रॉउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जो खुद गेमिंग के शौकीन हैं, गेमिंग को सऊदी अरब के लिए अपने विजन 2030 के हिस्से के रूप में देखते हैं. उनका उद्देश्य देश की अर्थव्यवस्था में सुधार करना है.

रोजगार और मनोरंजन पर जोर

उनके पास इस पर काम करने की एक महत्वाकांक्षी योजना है. तेल पर निर्भरता कम करना और देश की युवा आबादी को रोजगार और मनोरंजन प्रदान करना है. पिछले सितंबर में सैव्वी गेम्स ग्रुप के गठन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, "हम अपनी अर्थव्यवस्था में विविधता लाने के लिए खेल और खेल क्षेत्र में अपनी अप्रयुक्त क्षमता का इस्तेमाल कर रहे हैं."

गेमिंग एक बहुत बड़ा और तेजी से बढ़ने वाला उद्योग है. मार्केट रिसर्च फर्म न्यूजू के मुताबिक अनुमानित 3.2 अरब लोग पीसी, कंसोल, मोबाइल डिवाइस या क्लाउड गेमिंग सेवाओं पर गेम खेलते हैं और उद्योग को 2022 में 184.4 अरब डॉलर का राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद है. 

सऊदी अरब के 700 अरब डॉलर सार्वजनिक निवेश कोष के स्वामित्व वाले सैव्वी ग्रुप का लक्ष्य गेमिंग उद्योग में 39 अरब का निवेश करना है. अगले सात सालों में 250 स्थानीय कंपनियां स्थापित करने और 39,000 नौकरियां पैदा करने की उम्मीद है.

एए/वीके (एपी)