छह कंकालों वाली गुफा का रहस्य
स्पेन के ग्रान कनेरिया द्वीप पर पुरातत्वविद छह कंकालों का रहस्य सुलझाने की कोशिश में लगे हैं. ये कंकाल औंधे मुंह पड़े मिले थे.
औंधे मुंह मिले कंकाल
ग्रैन कनेरिया द्वीप की यह गुफा अपने भीतर एक गहरा रहस्य समेटे है. यहां छह युवाओं के कंकाल मिले जो औंधे मुंह पड़े थे.
कौन थे और कब मरे
कुछ कंकाल चट्टानों के नीचे दबे थे और कुछ के हाथ-पांव बंधे हुए थे. यह नहीं पता है कि ये लोग कौन थे और कब मरे.
कई सदियों पहले की बात
फिलहाल इतना ही पता है कि यह घटना सदियों पहले हुए थी. पुरातत्वविद वेरोनिका अल्बेर्टो कहती हैं कि इन लोगों का बेहद हिंसक अंत हुआ.
सारे मजबूत पुरुष
अल्बेर्टो बताती हैं कि इस घटना में कई अनूठी बातें हैं. जैसे कि सारे पुरुष हैं और उनकी बाहें बेहद मजबूत हैं, यानी वे किसी तरह का शारीरिक काम करते होंगे.
कोई संकेत नहीं
लेकिन यह जानना आसान नहीं है कि यह घटना कब हुई. कंकालों के पास ऐसी कोई सामग्री नहीं मिली है, जिससे समय का अंदाजा लगाया जा सके.
कार्बन डेटिंग
अल्बेर्टो कहती हैं कि यह घटना 16वीं, 17वीं या 18वीं सदी की भी हो सकती है. और जानकारियों के लिए कार्बन डेटिंग की जा रही है.
6 तस्वीरें
1 | 66 तस्वीरें