वैज्ञानिकों ने सांप का नाम इस अभिनेता के नाम पर रखा
१६ अगस्त २०२३जर्मनी, अमेरिका और पेरू के शोधकर्ताओं ने हाल ही में खोजी गई सांप की एक प्रजाति का नाम अभिनेता हैरिसन फोर्ड के नाम पर रखा है. हॉलीवुड की फिल्मों में फोर्ड ने इंडियाना जोन्स का किरदार निभाया था, जिसका खुद सांपों के साथ खतरनाक सामना हुआ था.
मंगलवार को जर्मन सोसायटी फॉर हर्पेटोलॉजी एंड हर्पेटोकल्चर (डीजीएचटी) ने हॉलीवुड अभिनेता की पर्यावरण वकालत को मान्यता देने के लिए टैचीमेनोइड्स हैरिसनफोर्डी के नामकरण की घोषणा की.
फोर्ड के नाम वाले सांप की लंबाई 16 इंच है और वह पीले-भूरे रंग का है, शरीर पर बिखरे हुए काले धब्बे हैं, उसका पेट काला है और उसकी आंखें तांबे के रंग की हैं.
फोर्ड ने क्या कहा
फोर्ड ने एक बयान में मजाकिया लहजे में कहा, "ये वैज्ञानिक मेरे नाम पर जीव-जंतुओं का नाम रखते रहते हैं, लेकिन ये हमेशा वही होते हैं जो बच्चों को डराते हैं."
उन्होंने कहा, "मुझे समझ नहीं आता. मैं अपना खाली समय क्रॉस-स्टिंचिंग में बिताता हूं. मैं अपने तुलसी के पौधों के लिए लोरी गाता हूं, ताकि उन्हें रात को डर न लगे."
81 वर्षीय एक्टर ने इस सम्मान के लिए शोधकर्ताओं को धन्यवाद दिया और खोज के महत्व पर ध्यान दिया. उन्होंने कहा, "पूरी गंभीरता से यह खोज विनम्र है. यह याद दिलाती है कि हमारी जंगली दुनिया के बारे में अभी भी बहुत कुछ सीखना बाकी है और मनुष्य एक असंभव विशाल जीवमंडल का एक छोटा सा हिस्सा है."
फोर्ड ने कहा, "इस ग्रह पर सभी भाग्य आपस में जुड़े हुए हैं और अभी दस लाख प्रजातियां गुमनामी के कगार पर हैं. हमारे पास प्रकृति के साथ अपने टूटे रिश्ते को सुधारने और जीवन को बनाए रखने वाले स्थानों की रक्षा करने का अस्तित्व संबंधी आदेश है."
इस सांप की खोज मई 2022 में जर्मन, अमेरिकी और पेरू के शोधकर्ताओं की टीम ने किया था. यह नर सांप समुद्र तल से लगभग 3,248 मीटर ऊपर स्थित पेरूवियन एंडीज में एक दलदल में धूप सेंकते हुए पाया गया था.
एए/सीके (एएफपी, डीपीए)