कहां गया समुद्र का पानी?
जब पूरी दुनिया समुद्र के बढ़ते जल स्तर को लेकर परेशान है, तब माल्टा के तट पर जल स्तर का घट जाना लोगों को हैरान-परेशान कर रहा है. कहां गया 50 सेंटीमीटर पानी?
माल्टा में सूख गया समुद्र
माल्टा और गोजो के तटों पर समुद्र का जल स्तर कम हो गया है. जनवरी से अब तक कम से कम 50 सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई है.
दिखने लगी तलहटी
बीच लंबे और बड़े हो गए हैं. जो चट्टानें और शैवाल समुद्र के अंदर हुआ करते थे वे नजर आने लगे हैं और लोग परेशान हैं कि यह हो क्या रहा है.
रिकॉर्ड गिरावट
यह सालाना औसत के हिसाब से यह जल स्तर में अब तक की रिकॉर्ड गिरावट है. अब तक गिरावट का औसत स्तर 15 सेंटीमीटर तक होता था.
चिंता की बात नही
वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कोई चिंता की बात नहीं है और समुद्र का जल स्तर वापस अपनी स्थिति में आ जाएगा. इस बार जल स्तर में गिरावट ऐतिहासिक है लेकिन यह कुदरती है.
लौटेगा समुद्र
कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि जल स्तर में कमी कुदरती है और यह वार्षिक चक्र का हिस्सा है. गर्मियों में जल स्तर वापस अपने पुरानी जगह आ जाएगा.
1992-93 का रिकॉर्ड टूटा
समुद्र का जल स्तर मार्च में सबसे कम होता है और नवंबर में सबसे ज्यादा. लेकिन यह हमेशा एक जैसा नहीं होता और इसमें बदलाव संभव हैं. अक्तूबर 1992 और मार्च 1993 के बीच 40 सेंटीमीटर का फर्क दर्ज किया गया था.