भविष्य की जरूरतें, आज की हमारी जरूरतों से अलग होंगी. ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज की स्थिति दिनोदिन और गंभीर होती जा रही है. ऐसे में हमारे शहरों को भी इन चुनौतियों के मद्देनजर ढालना होगा. ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में एक सस्टेनेबल जिला बनाया जा रहा है. झील के किनारे बनाई जा रही ये जगह ऊर्जा बचत और हरित शहरी यातायात की एक प्रयोगशाला भी है.