पेरिस ओलंपिक समाप्त, कई देशों ने 2036 के लिए शुरू की कोशिश
१२ अगस्त २०२४सेन नदी के किनारे हुआ पेरिस ओलंपिक 2024 खत्म हो चुका है. अगर किसी मशहूर नदी के किनारे बसे शहर ओलंपिक खेलों की मेजबानी की पहचान माने जाएं, तो इस्तांबुल के मेयर चाहते हैं कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति यह जाने कि उनके शहर में भी ऐसी एक जगह है.
वहीं, कतर अपने पिछले एक दशक और फुटबॉल वर्ल्ड कप के आयोजन की सफलता को मेजबान बनने के अपने दावे का आधार बनाकर पेश कर रहा है. कतर ने 2006 में दोहा में एशियाई खेलों की मेजबानी की थी और 2030 में फिर से करेगा.
क्या कतर विश्व कप की आलोचना नस्लवादी है?
बात अगर जीतने की महत्वाकांक्षा और व्यापारिक संबंध बनाने की है, तो अंबानी परिवार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन से पेश की गई भारत की दावेदारी दमदार है. सऊदी अरब भी इसी रास्ते पर चल रहा है और पेरिस में 12 साल के लिए उसने ओलंपिक समिति के साथ एक ईस्पोर्ट्स ओलंपिक खेलों की मेजबानी का समझौता किया है. अगर 2036 के ओलंपिक एशिया में आयोजित होने चाहिए, तो इंडोनेशिया भी 28 करोड़ लोगों की तेजी से उभरती अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी दावेदारी पेश करना चाहता है.
गुपचुप अभियान
2036 में अपने यहां ओलंपिक कराने की इच्छा रखने वाले शहरों ने पेरिस में गुपचुप तरीके से मेजबानी की जमकर पैरवी की. ओलंपिक मेजबानी हासिल करने के लिए दावेदारी पेश करने की यह प्रक्रिया अब एक गोपनीय अभियान की तरह चलती है. आलोचक इसे बहुत अस्पष्ट कहते हैं.
यह प्रक्रिया पुराने तरीके के मुकाबले बहुत जल्दी समाप्त हो सकती है. अतीत में प्रतियोगिता के आयोजन से सात साल पहले कई उम्मीदवारों के बीच मेजबानी के लिए मतदान होता था. ब्रिसबेन ने 2032 ओलंपिक की मेजबानी 11 साल पहले ही हासिल कर ली थी. अब इस पूरी प्रक्रिया में एक ही बात स्पष्ट है कि 2036 के ओलंपिक कहां होंगे, इसका पता 2029 से बहुत पहले चल जाएगा. इसीलिए अलग-अलग देश पेरिस में अपनी दावेदारी को अलग-अलग तरीके से पेश करते रहे.
इस्तांबुल के मेयर इकरम इमामोग्लू ने पेरिस में समाचार एजेंसी एपी को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मेरा ध्यान ज्यादातर इस पर है कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति क्या अपेक्षा करती है, वे क्या सपना देखते हैं और दुनिया क्या देखना चाहती है." मेजबानी हासिल करने के इच्छुक अन्य दावेदारों पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "व्यक्तिगत रूप से मुझे यह जानने में दिलचस्पी सच में नहीं है कि कौन सा शहर प्रतिस्पर्धी है."
समिति ने कहा है कि उसके पास जिन शहरों या देशों की दावेदारी आई है, उनकी संख्या 10 से ज्यादा है. हालांकि, यह दावेदारी अभी अनौपचारिक है. यह भी जरूरी नहीं कि सभी दावेदारों की नजर 2036 के ओलंपिक खेलों पर ही हो. दावेदारी बाद के सालों के लिए भी हो सकती है. फिर भी, जिन्होंने पिछले दो हफ्तों में पेरिस में दावेदारी की चर्चा की, वे स्पष्ट इरादे दिखा रहे थे.
भारत के लिए अंबानी परिवार की अगुआई
27 जुलाई को इंडिया हाउस के उद्घाटन पर ओलंपिक समिति की सदस्य नीता अंबानी ने कहा कि ओलंपिक की मेजबानी करना "1.4 अरब भारतीयों का सपना है."
भारत के सबसे अमीर अंबानी परिवार ने अब भव्य मेजबानी के लिए दुनियाभर में पहचान बना ली है. मुंबई में उनके बेटे अनंत अंबानी की शादी के लिए कई महीनों तक चले समारोहों में विश्व नेता, बड़े कलाकार और ओलंपिक समिति के कई सदस्य शामिल हुए थे.
पेरिस 2024: क्या चाइल्ड एथलीटों के लिए ओलंपिक में शामिल होना सही है?
कतर ने औपचारिक आयोजन तो नहीं किया लेकिन वहां के शासक अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी, पेरिस में आईओसी की बैठकों और उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे. वह 2002 से समिति के सदस्य हैं.
पेरिस ओलंपिक के अंतिम सप्ताह में इस्तांबुल हाउस का उद्घाटन किया गया, जिससे मेहमानों को याद दिलाया गया कि यह शहर 2027 में यूरोपीय खेलों की मेजबानी करेगा, जो एक प्रकार का 'ऑडिशन प्रोजेक्ट' है. मेयर इमामोग्लू ने कहा, "आपका मुकाबला ओलंपिक खेलों के पिछले अनुभवों के साथ भी है. आपको पहले से बेहतर करना होगा."
पेरिस ने दिखाया है कि पर्यावरण के अनुकूल आयोजन चाहने वाली ओलंपिक समिति खेलों का आयोजन बिना वैसे गैरजरूरी स्थलों के निर्माण के भी कर सकती है, जो खेलों के बाद बचे रहने के बावजूद करदाताओं को बर्बादी की याद दिलाते हैं. लॉस एंजेलेस भी 2028 के ओलंपिक में केवल पहले से मौजूद या अस्थायी स्थलों का उपयोग करेगा.
इंडोनेशिया ने 2018 में जकार्ता और पालेमबांग में एशियाई खेलों की मेजबानी करके ओलंपिक समिति को प्रभावित करने की उम्मीद की है. एशियाई खेलों में ओलंपिक से अधिक खेल और एथलीट होते हैं.
इंडोनेशिया की टीम के नेता, अनिंद्या बकरी ने पेरिस ओलंपिक में कहा, "इंडोनेशिया के पास बुनियादी ढांचा, महत्वाकांक्षा और इसे करने की इच्छा है."
पेरिस ओलंपिक का समापन
11 अगस्त को पेरिस में ढाई हफ्ते के आयोजन का समापन हो गया. समापन समारोह फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम में हुआ, जहां लॉस एंजेलेस को अगले ओलंपिक खेलों की मेजबानी की मशाल सौंपी गई.
आयोजन में हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज समेत कई अमेरिकी सितारों ने हिस्सा लिया. इनमें गायक स्नूप डॉग भी शामिल थे. उन्होंने अपने जन्मस्थान कैलिफॉर्निया से प्री-रिकॉर्डेड शो में "ड्रॉप इट लाइक इट्स हॉट" गाने पर परफॉर्म किया. फिर उन्होंने डॉ. ड्रे को बुलाया और दोनों ने लॉन्ग बीच, कैलिफॉर्निया में अपने क्लासिक गाने "द नेक्स्ट एपिसोड" को पेश किया.
न्यूयॉर्क की अंधेरी गलियों से ओलंपिक में कैसे पहुंचा ब्रेकडांस
बिली इंग्लिश ने अपने तीसरे स्टूडियो एल्बम "हिट मी हार्ड एंड सॉफ्ट" से "बर्ड्स ऑफ अ फेदर" गाना गाया. रेड हॉट चिली पेपर्स ने 2003 का हिट गाना "कैंट स्टॉप" परफॉर्म किया.
अपनी "मिशन: इम्पॉसिबल" फिल्मों के स्टंट की तरह, टॉम क्रूज ऊपर से कूदते हुए स्टेडियम में नीचे आए.
पेरिस 2024 ओलंपिक की पदक तालिका में अमेरिका ने शीर्ष स्थान हासिल किया. उसने 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज के साथ कुल 126 मेडल जीते. चीन ने 40 गोल्ड, 27 सिल्वर और 24 ब्रॉन्ज समेत कुल 91 पदक जीतकर दूसरा स्थान पाया. जापान तीसरे स्थान पर रहा, जिसमें 20 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस ने क्रमशः 18 और 16 गोल्ड मेडल जीतकर टॉप पांच में जगह बनाई.भारत 5 ब्रॉन्ज और एक सिल्वर सहित कुल छह मेडल जीतकर 71वें स्थान पर रहा.
रिपोर्टः विवेक कुमार (एपी)