1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जर्मनी में संदिग्ध आप्रवासियों की वैन पलटी, सात लोगों की मौत

१३ अक्टूबर २०२३

संदिग्ध शरणार्थियों को अवैध तरीके से जर्मनी लेकर आ रही वैन पलटने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है और 16 लोग घायल हैं. पुलिस जांच से बचने की कोशिश के दौरान हुआ हादसा.

https://p.dw.com/p/4XUuS
9 सीटों वाली वैन में 23 लोग सवार थे
जर्मन हाइवे पर पलटी आप्रवासियों से भरी वैनतस्वीर: Christof Stache/AFP

ऑस्ट्रिया के नंबर प्लेट वाली इस वैन में 9 लोगों की सीट थी, लेकिन 23 लोग सवार थे. पुलिस से बचने की कोशिश में यह वैन पलट गई. वैन में सवार सभी यात्रियों को थोड़ी-बहुत चोट जरूर पहुंची है. इनमें बच्चे भी हैं और ज्यादातर ने तो सीटबेल्ट भी नहीं बांध रखी थी.

मरने वालों में एक छह साल का बच्चा भी है. पुलिस का कहना है कि ड्राइवर ऑस्ट्रिया से आया, लेकिन उसके पास वहां की नागरिकता नहीं थी. वैन के यात्री तुर्की और सीरिया के हैं. घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया गया है.

शरण देने से जुड़े कानू पर यूरोपीय संघ में डील

कई बार पलटी वैन

हादसा जर्मनी के बवेरिया प्रांत में शुक्रवार को हुआ. जर्मनी के मोटरवे ए94 पर ऑस्ट्रियाई सीमा के पास, वाल्डक्राइबुर्ग जंक्शन के नजदीक गाड़ी पलटी. जर्मनी की संघीय पुलिस के गश्ती दल का ध्यान एक वैन की ओर गया. उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की.

वैन में संदिग्ध आप्रवासी सवार थे जो गैरकानूनी तरीके से जर्मनी में घुसे
वैन कई बार पलटने के बाद रुकीतस्वीर: Christof Stache/AFP

वैन के ड्राइवर ने पुलिस चेकिंग से बचने के लिए अचानक गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. नियंत्रण खोने की वजह से वैन पलट गई. कई बार पलटी मारने के बाद वैन रुकी. आपातकालीन सेवा और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और म्युनिख की तरफ जाने वाली सड़क को पूरी तरह बंद करना पड़ा.

अभियोजन कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि इस मामले में नरहत्या की आशंका देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है. बवेरिया के गृह मंत्री योआखिम हरमान ने इस घटना के बाद एक बार फिर यूरोपीय पड़ोसियों के साथ लगती जर्मनी की दक्षिणी सीमा पर कड़े नियंत्रण लागू करने की मांग दोहराई है. हरमान ने कहा है, "मेरा ध्यान इस सड़क हादसे के पीड़ितों और प्रभावित परिवारों पर है. हादसे में घायल तस्कर का अमानवीय व्यवहार स्तब्ध करने वाला है, जिसने पुलिस से खुद को बचाने के लिए यह सब किया."

आप्रवासियों की समस्या

जर्मनी में आप्रवासियों को लेकर बहस पहले से ही तेज है और लगातार तीखी होती जा रही है. बवेरिया खुद को उस बिंदु पर देख रहा है, जहां और आप्रवासियों को स्वीकार करने की स्थिति नहीं है. राज्य सरकार इस स्थिति के लिए केंद्र सरकार की आलोचना करती है. राज्य सरकार की मांग है कि आप्रवासियों के लिए बेहतर प्रबंधन और नियंत्रण लागू हो.

बवेरिया के नेता जर्मन सीमा पर चेकिंग सख्त करने की मांग कर रहे हैं
बवेरिया के गृह मंत्री योआखिम हरमनतस्वीर: Dwi Anoraganingrum/Panama Pictures/IMAGO

इसी साल सितंबर के आखिर में जर्मनी की गृह मंत्री नैंसी फेजर ने देश में "मानव तस्करी के ज्ञात रास्तों" पर पुलिस चेकिंग बढ़ाने की घोषणा की.

पोलैंड में वीजा धांधली के मामले के बीच यूरोप में सीमा पर सख्ती की मांग

आप्रवासन और शरणार्थियों के मामले में नीति पर कार्रवाई की मांग कई महीनों से राज्य और म्युनिसिपैलटियों की तरफ से आ रही है. लगातार बढ़ती संख्या के कारण उन्हें रखने की जगह नहीं बची है. शरण मांगने वालों की संख्या पूरे यूरोप में ही काफी ज्यादा हो गई है. यूरोपीय संघ की शरणार्थी एजेंसी के मुताबिक, पिछले साल के मुकाबले समान अवधि में यह संख्या लगभग 74 फीसदी बढ़ गई है.

एनआर/एसएम (डीपीए)