इन 7 वजहों से देखें ओलंपिक
डोपिंग विवाद, जीका वायरस, ब्राजील के विरोध प्रदर्शन, ब्राजील की राजनीति आदि बहुत से कारण हैं जो ओलंपिक को लेकर निराश कर सकते हैं. लेकिन 7 कारण हैं जो हर बात पर भारी पड़ेंगे और आपको ओलंपिक देखने के लिए राजी कर लेंगे.
उसैन बोल्ट
इतिहास के सबसे अच्छे ओलंपियन कहे जा रहे उसैन बोल्ट तीसरी बार ओलंपिक में दौड़ेंगे. क्या वह 100 मटीर, 200 मीटर और 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़ में लगातार तीसरा गोल्ड जीत पाएंगे?
सेरेना विलयम्स
टेनिस स्टार ब्राजील में अपना दूसरा ओलंपिक गोल्ड जीतने की तैयारी कर रही हैं. और विंबलडन में उन्हें कड़ी चुनौती दे चुकीं ऐंजेलिक केर्बर बदला लेने की. कौन जीतेगा?
फेल्पस का फाइनल
18 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीत चुके तैराक माइकल फेल्प्स पांचवीं बार ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं. उनके अलावा ऐसा डारा टॉरेस ही कर पाए हैं. इतिहास तो रचा जा चुका है. क्या वह जीतकर सोने पर सुहागा कर देंगे?
ब्राजील का क्या होगा
2012 में लंदन में ओलंपिक हुए तो ब्रिटेन ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 17 मेडल जीत लिए. ब्राजील 465 खिलाड़ी उतार रहा है. लंदन में उसे बस 3 गोल्ड मिले थे. घर का फायदा होगा क्या?
युवा जोश
ब्रिटेन के इस खिलाड़ी ने 2014 के यूथ ओलंपिक में 3 गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर सनसनी फैला दी थी. अब वह पहली बार महासमर में उतर रहे हैं. क्या कर पाएंगे?
फुटबॉल
ब्राजील को फुटबॉल का मक्का कहते हैं. वहां लोग फुटबॉल को जीते हैं. लेकिन वे कभी ओलंपिक गोल्ड नहीं जीत पाए हैं. अब तो उनके घर की बात है. क्या वे कुछ कर पाएंगे?
कैंसर के बाद
बेल्जियम के डेकाथेलीट थोमास वान डेय प्लाएटसेन ने टेस्टिक्यूलर कैंसर पर जीत पाई और इस साल यूरोपीय चैंपियनशिप में गोल्ड जीता. ओलंपिक में वह क्या करेंगे?