1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैम्बर्ग में धर्मस्थल पर गोलीबारी, कई लोगों की मौत

१० मार्च २०२३

जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में हुई गोलीबारी में कई लोगों के मारे जाने की खबर है. देश के दूसरे सबसे बड़े शहर हैम्बर्ग में एक धर्मस्थल पर गोलीबारी हुई है.

https://p.dw.com/p/4OTth
हैम्बर्ग में गोलीबारी
हैम्बर्ग में गोलीबारीतस्वीर: Jonas Walzberg/dpa/picture alliance

हैम्बर्ग में धर्मस्थल येहोवा विटनेस किंगडम हॉल में हुई गोलीबारी में कई लोग मारे गए हैं और बड़ी संख्या में लोगों के घायल होने की भी सूचना है. येहोवा हॉल में स्थानीय समयानुसार रात करीब 9 बजे यह घटना हुई.

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ग्रोस बोर्स्टेल इलाके में हुई है. हालांकि पुलिस ने अब तक मरने वालों की संख्या की पुष्टि नहीं की है लेकिन सात लोगों की मौत की खबर आ रही है और हताहतों की संख्या और बढ़ने का अंदेशा है.

येहोवा विटनेस किंगडम हॉल में गोलीबारी
येहोवा विटनेस किंगडम हॉल में गोलीबारीतस्वीर: Jonas Walzberg/dpa/picture alliance

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा, "जिनकी मौत हुई है, सबके शरीर पर गोलियों के घाव हैं.” दो चश्मदीदों ने एन-टीवी टेलीविजन को बताया कि उन्होंने 12 गोलियां चलने की आवाजें सुनीं. पुलिस को घटना की जानकारी 15 मिनट बाद मिली.

प्रवक्ता के मुताबिक जब पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंचे, उसके बाद भी कम से कम एक गोली चलने की आवाज सुनाई दी. हालांकि पुलिस की तरफ से कोई गोली नहीं चलाई गई. फिलहाल स्पष्ट नहीं है कि गोली चलाने वाले कितने लोग थे.

क्या है वजह?

पुलिस ने अभी घटना के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं की है. प्रवक्ता ने कहा कि घटना के संभावित मकसद की जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा, "हमारे पास ऐसा कोई संकेत नहीं है कि कोई आरोपी भागा है. ऐसे संकेत हैं कि बंदूकधारी इमारत में ही है और हो सकता है कि मरने वालों में शामिल हो.”

हैम्बर्ग के मेयर पीटर त्शेंटशेर ने ट्विटर पर इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने लिखा, "सभी पीड़ितों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं.”

वीके/एए (रॉयटर्स, एपी)