तूफानों की वजह से इस साल दक्षिण-पूर्वी यूरोप में खूब बारिश हुई है. ग्रीस में भी ऐसा ही हुआ, जहां 2006 के बाद से इस साल सबसे ज्यादा बारिश हुई है. इससे आई बाढ़ से कई शहर प्रभावित हुए हैं. अभी पिछले ही महीने ग्रीस जंगलों में लगी आग का सामना कर रहा था. इन प्राकृतिक आपदाओं के लिए सरकार जलवायु परिवर्तन को जिम्मेदार ठहरा रही है.