बॉयफ्रेंड के पास खड़े होने की सजा
इंडोनेशिया में एक महिला को इसलिए कोड़े लगाए गए क्योंकि वह सार्वजनिक स्थान पर अपने बॉयफ्रेंड के नजदीक खड़ी थी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ. यहां कई प्रांतों में शरिया कानून लागू है. और क्या करता है यह कानून...
एक महिला को 23 बेंत मारी गईं क्योंकि वह बॉयफ्रेंड के 'बहुत' पास खड़ी थी.
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के आचे प्रांत में शरिया कानून लागू है.
शरिया कानून के तहत बिना शादी के महिला और पुरुष के बीच संबंध अपराध हैं.
एक साथ कुल 13 लोगों को सजा दी गई जिनमें छह जोड़े थे और एक अकेला व्यक्ति.
जिन 13 लोगों को सजा मिली उनकी उम्र 21 से 30 वर्ष के बीच है.
बिना शादी महिला और पुरुष का अकेले में मिलना अपराध है.
एक व्यक्ति को इसी अपराध की सजा मिली कि वह एक महिला से अकेले में मिला.
13 में से 12 लोगों की बेंत लगाई गईं. एक प्रेग्नेंट महिला को छोड़ दिया गया.
लेकिन प्रेग्नेंट महिला को बच्चे के जन्म के बाद सजा दी जाएगी.
जब इन लोगों को सजा दी जा रही थी वहां खड़ी भीड़ खुशी से चिल्ला रही थी.
मई 2017 में आचे प्रांत में ही दो समलैंगिकों को 40-50 कोड़े मारे गए हैं. इनमें एक की उम्र 20 वर्ष और दूसरे की 23 वर्ष थी.
11 तस्वीरें
1 | 1111 तस्वीरें