कहां-कहां दी जाती है कोड़े मारने की सजा
सिंगापुर में एक जापानी को बलात्कार के आरोप में 17 साल की कैद और 20 कोड़ों की सजा सुनाई गई है. दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां कोड़े मारने की सजा दी जाती है.
सिंगापुर
सिंगापुर में एक अदालत ने जापानी मूल के 38 वर्षीय इक्को कीता को बलात्कार के लिए 17 साल छह महीने की जेल और 20 कोड़ों की सजा सुनाई. देश में कोड़े मारने की सजा संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों, वीजा नियमों के उल्लंघन के लिए भी दी जाती है. यह सजा जेल में दी जाती है और इसे बहुत सख्ती से लागू किया जाता है.
इंडोनेशिया (आचेह)
इंडोनेशिया के आचेह प्रांत में शरिया कानून के तहत बेंत से मारने की सजा दी जाती है. यहां के लोगों को जुआ, शराब पीने, व्याभिचार और विवाह के बाहर सार्वजनिक रूप से प्रेम प्रदर्शन जैसे अपराधों के लिए यह सजा दी जाती है. यह सजा सार्वजनिक रूप से दी जाती है, ताकि अपराधी को अपमानित किया जा सके.
सूडान
सूडान में महिलाओं को "अशोभनीय" कपड़े पहनने जैसी चीजों के लिए कोड़े मारने की सजा मिलती है. यह सजा सार्वजनिक रूप से दी जाती है और इसका मकसद अपराधियों को शारीरिक और मानसिक रूप से दंडित करना है.
सऊदी अरब
सऊदी अरब में कई अपराधों के लिए कोड़े मारने की सजा दी जाती है. जैसे सरकार या धर्म की आलोचना करना. सबसे चर्चित मामला रायफ बदावी का है, जिन्हें इस्लाम का अपमान करने के लिए 1,000 कोड़े और 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी.
ईरान
ईरान में नैतिक और सामाजिक अपराधों के लिए कोड़े मारने की सजा दी जाती है, जैसे पुरुषों और महिलाओं के साथ मिलकर पार्टी में जाना. यह सजा निजी तौर पर दी जाती है लेकिन बहुत कठोर हो सकती है.
मालदीव
मालदीव में शरिया कानून के तहत व्यभिचार जैसे अपराधों के लिए बेंत से मारने की सजा दी जाती है. अधिकतर मामलों में महिलाएं पीड़ित होती हैं. यह सजा सार्वजनिक रूप से दी जाती है और इससे अपराधियों को अपमानित होना पड़ता है.
मलेशिया
मलेशिया में बेंत से मारने की सजा बहुत सामान्य है और इसे नशीली दवाओं से जुड़े अपराधों से लेकर वीजा नियमों के उल्लंघनों तक विभिन्न अपराधों के लिए लागू किया जाता है. यह सजा जेल में डॉक्टर की उपस्थिति में दी जाती है और बहुत ही कठोर मानी जाती है.
अफगानिस्तान
तालिबान के 2021 में सत्ता में वापस आने के बाद, उन्होंने फिर से देश में सार्वजनिक रूप से कोड़े मारने की घटनाओं को बढ़ाया है. विभिन्न अपराधों के लिए लोगों को सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे जाते हैं, जिसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना होती है.
कतर
कतर में भी शरिया कानून लागू है और कोड़े मारने की सजा दी जाती है. आमतौर पर इसे शराब पीने या गैर-वैवाहिक यौन संबंधों जैसे अपराधों के लिए दिया जाता है. यह सजा कुछ मामलों में सार्वजनिक रूप से दी जाती है.
अन्य देश
नाइजीरिया के कुछ उत्तरी राज्यों में शरिया कानून लागू है, जहां कोड़े मारने की सजा दी जाती है. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), लीबिया, तंजानिया और फिलीपींस के मुस्लिम बहुल इलाकों में भी ऐसी सजा दी जा सकती है.