बैटरी की दुनिया का एक सितारा है, सॉलिड स्टेट बैटरी. ये बैटरियां कभी पुरानी नहीं पड़तीं, ना ही इन्हें बनाने के लिए कोबाल्ट जैसे दुर्लभ खनिज चाहिए. जिन लिथियम आयन बैटरियों का दुनिया में इतना चलन है, उनसे भी ज्यादा क्षमता सॉलिड स्टेट बैटरियों में होती है. जर्मनी का एक स्टार्ट-अप बड़े स्तर पर इनका उत्पादन करना चाहता है, लेकिन उसे भारी-भरकम निवेश की जरूरत है. ऊपर से, चीन यहां भी बड़ी चुनौती है.