मौसम और वातावरण से जुड़ी जानकारियों को जुटाने का शौक रखने वाले जोसेप पास्कुअल स्पेन में मछुआरों समेत वैज्ञानिकों के भरोसेमंद साथी बन गए हैं. वह बीते 50 साल से समुद्र के तापमान और फैलाव से जुड़े आंकड़े रख रहे हैं. उनका यह शौक जलवायु परिवर्तन के दौर में वैज्ञानिकों के लिए मददगार साबित हो रहा है.