उल्कापात के इंतजार में हैं सितारों पर नजर रखने वाले
११ अगस्त २०१६
आसमान में सितारों को निहारना भी एक हॉबी है. सितारों के प्रेमियों के लिए गुरुवार की रात महत्वपूर्ण रात है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि गुरुवार की रात लोगों को टूटते सितारे देखने को मिलेंगे. हर घंटे करीब 200 तारे गिरेंगे.