तैयार है नासा का मंगल पर रहने लायक घर
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा 2030 के बाद कभी इंसानों को मंगल ग्रह पर भेजने की तैयारी कर रही है. उसके लिए मंगल जैसी परिस्थितियों में एक घर बनाया गया है. देखिए, कैसा है ये घर.
मंगल पर घर
ह्यूस्टन के जॉनसन स्पेस सेंटर में एक घर बनाया गया है, जिसकी पूरी परिस्थिति मंगल ग्रह पर बने घर जैसी हैं. इस घर को थ्रीडी प्रिंटर से प्रिंट किया गया है, जिसमें चार लोगों का एक दल एक साल तक रहेगा.
हर तरह की सुविधा
इस घर में चार बेडरूम, दो बाथरूम, एक लैब, एक रोबोट स्टेशन, एक मेडिकल रूम, एक एक्सराइज रूम और आंगन भी है. आसपास रेत ही रेत है. अलग-अलग मशीनों को मंगल ग्रह पर काम करने के लिए बनाया गया है.
पानी की कमी
इस घर को नाम दिया गया है क्रू हेल्थ एंड परफॉरमेंस एक्सप्लोरेशन एनालॉग (CHAPEA). जो सबसे बड़ी चुनौतियां इस घर में रहने वालों के सामने होंगी, उनमें से एक है पानी की कमी. वैसे घर में फसलें उगाने की जगह भी है.
कौन रहेगा इस घर में
अभी उन लोगों के नाम तय नहीं किए गए हैं जो इस प्रयोग का हिस्सा होंगे. नासा उन लोगों का अध्ययन कर रही है और जल्दी ही उनके नामों का ऐलान किया जा सकता है. इन्हीं गर्मियों से यह प्रयोग शुरू होना है.
सबकी परीक्षा
नासा की प्रमुख वैज्ञानिक ग्रेस डगलस कहती हैं कि इस घर को मंगल ग्रह जैसा बनाया गया है ताकि हमारे दल के लोग उन सारी परिस्थितियों को उसी तरह अनुभव करें, जैसा मंगल पर रहने के दौरान होगा. इससे हम भी समझ पाएंगे कि इंसानों पर उन हालात का क्या असर होता है.
कितना टिकाऊ है घर
इस घर के जरिए उन तकनीकों की परीक्षण होगा, जिनका इंसान को मंगल ग्रह पर भेजने के लिए इस्तेमाल किया जाना है. साथ ही वैज्ञानिक यह भी जानेंगे कि जो चीजें उन्होंने बनाई हैं, वे मंगल पर कितना टिक पाएंगी.