सर्वे: करीब आधे भारतीय नौकरी में सुरक्षित महसूस नहीं करते
नौकरी की असुरक्षा को लेकर दुनियाभर में कर्मचारियों के बीच चिंता है. भारत भी इस मामले में अलग नहीं है.
असुरक्षा वाली स्थिति
सर्वे में शामिल 47 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि वे अपनी स्थितियों में सुरक्षित महसूस नहीं करते.
जॉब में सुरक्षित नहीं
जेनरेशन जेड (18 से 24 वर्षीय) के 50 प्रतिशत कर्मचारियों ने वैश्विक स्तर पर कहा कि वे अपनी नौकरी में सुरक्षित महसूस नहीं करते.
नौकरी बचाने के लिए क्या करेंगे
सर्वेक्षण में शामिल देशों के 60 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अपनी नौकरियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए बिना पैसे लिए कुछ घंटे अतिरिक्त काम करने पर विचार करने की इच्छा जाहिर की.
उद्योग बदलने पर विचार
वैश्विक स्तर पर जेनरेशन जेड के 20 प्रतिशत कर्मचारियों ने पिछले 12 महीनों में उद्योग बदलने पर विचार किया.
खुद का बिजनेस
वैश्विक स्तर पर जेनरेशन जेड के 25 प्रतिशत कर्मचारियों ने खुद का कारोबार करने पर विचार किया. इस सर्वे को एडीपी रिसर्च इंस्टीट्यूट्स पीपल एट वर्क ने कराया है.
5 तस्वीरें
1 | 55 तस्वीरें