1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आर्किटेक्चर

स्विट्जरलैंड में है स्वर्ग की सीढ़ी

विवेक कुमार
१४ अक्टूबर २०१६

जब आप सीढ़ियों से उतरकर होटल की छत पर बने स्विमिंग पूल में पहुंचते हैं तो ऐसा लगता है कि आप स्वर्ग में आ गए हैं.

https://p.dw.com/p/2RE46
2016 Sony World Photography Awards Pedro Diaz Molins
तस्वीर: Pedro Diaz Molins/2016 Sony World Photography Awards

हिमालय में तो स्वर्ग की सीढ़ी अब तक नहीं मिली है लेकिन स्विट्जरलैंड में एक होटल ने अपनी स्वर्ग की सीढ़ी बना ली है. लेक लुसर्ने में होटल विला होनेग के स्विमिंग पूल को लोग स्वर्ग की सीढ़ी कहते हैं.

 

ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप सीढ़ियों से उतरकर होटल की छत पर बने स्विमिंग पूल में पहुंचते हैं तो ऐसा लगता है कि आप स्वर्ग में आ गए हैं. सामने ऊंचे ऊंचे पहाड़ हैं और नीचे पानी. पानी भी ऐसे कि आप खुद को हवा में तैरता हुआ महसूस करेंगे. देखिए, यह वीडियो...

यह होटल 1905 में बनाया गया था. और होटल ने समय के साथ साथ खुद को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया है. जैसे हर कमरे में डिजाइनर टॉयलेट्स हैं. आउटडोर के अलावा इनडोर पूल भी हैं.

स्पा, मसाज, प्ले एरिया और न जाने क्या क्या सुविधाएं. इन सुविधाओं के पैसे भी अच्छे खासे लगते हैं.

यह भी देखें: इस जगह का नाम है खोई हुई जन्नत